राष्ट्रीय
19-Jul-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। एक तरफ पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रबूपुरा में आराम से रह रही है। वहीं दूसरी ओर उसका पहला पति गुलाम हैदर पाकिस्तान में बैठकर सीमा को कोस रहा है। बच्चों को हर हाल में वापस पाने का दावा कर रहे हैदर ने फिर सीमा पर अपनी भड़ास निकाली है। सीमा के डांस वीडियो को लेकर गुलाम हैदर ने आरोप लगाया कि वह पैसों के लिए भारत में जिस्म दिखा रही है। गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव बातचीत के दौरान सीमा पर अपना गुस्सा जाहिर किया। गुलाम ने यूजर्स के सवालों का जवाब देकर कहा, वह पैसों के लिए अपना पेट दिखा रही है। 200 रुपए में अपना नाच दिखा रही है। गुलाम ने कहा, जहां तक उसकी आवाज पहुंचनी चाहिए शायद वहां तक नहीं पहुंची है। दिल में गम और गुस्सा है। आज तक पाकिस्तान की मीडिया ने मेरी आवाज नहीं उठाई। क्योंकि गरीब के बच्चे हैं। अमीर के होते, जरदारी के होते, मरियम नवाज के होते...हमारी बदनसीबी है कि हम गरीब हैं, गरीब का कोई नहीं होता। जब तक हुकूमत हरकत में नहीं आती तब तक बच्चे नहीं मिल पाएंगे। रो-रोककर मेरा गला बैठ गया, लेकिन क्या हुकूमत ने आवाज उठाई। जरदारी का कुत्ता भी बीमार हो जाए तब मीडिया में खबर चलती है। गुलाम ने गुस्सा जाहिर कर कहा कि एक औरत गलत तरीके से चार बच्चों को लेकर चली गई, वहां जाकर रील्स बना रहा है, यूट्यूब बना रही है, खूब बातें कर रही है, किसी को दिखाई नहीं देता। भारत सरकार पर भी सवाल उठता है। यदि सीमा हैदर की जगह मैं होता तो क्या वहां टिकटॉक, यूट्यूब वीडियो बना पाता? भारत की हुकूमत पाकिस्तान से क्यों नहीं कुछ कह रही है। वह चाहें, तब एक घंटे में बच्चे वापस हो जाएंगे। आशीष/ईएमएस 19 जुलाई 2024