मनोरंजन
19-Jul-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। अभिनेत्री अथिया शेट्टी और उनके क्रिकेटर पति केएल राहुल ने मुंबई में अपना एक नया करोड़ों का आशियाना खरीदा है। उनका ये नया आशियाना अपस्केल पाली हिल इलाके में है। इस इलाके में पहले से ही कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर हैं। अथिया और केएल राहुल ने संधू पैलेस बिल्डिंग में ये लग्जरी अपार्टमेंट लिया है। इस बिल्डिंग में कुल 18 फ्लोर हैं। इस बिल्डिंग को बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन बीएमसी से पार्शियल ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट मिला हुआ है। अथिया और केएल राहुल ने अपार्टमेंट के लिए 1.20 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई। कपल का नया अपार्टमेंट 3,350 स्क्वायर फीट है। 3,350 स्क्वायर फीट में फैले अपार्टमेंट की कीमत 20 करोड़ रुपये बताई गई है। इस बिल्डिंग में दूसरे फ्लोर में अथिया और केएल राहुल ने अपने आलिशान घर खरीदा है। इस इलाके में एनिमल की भाभी 2 यानी तृप्ति डिमरी का घर है। इसके अलावा बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की भी इस इलाके में प्रॉपर्टी है। पाली हिल सबसे ज्यादा सुर्खियों में अगस्त 2023 में तब आया, जब स्व.अभिनेता दिलीप कुमार के 2000 स्क्वायर फीट वाले प्लॉट का पुनर्निर्माण हुआ। इतना ही नहीं बॉलीवुड स्टार आमिर खान की भी पाली हिल में ही एक बिल्डिंग बनी हुई है। उसका भी डेवलपमेंट रीडिवेलपमेंट होना है। आशीष दुबे / 18 जुलाई 2024