क्षेत्रीय
18-Jul-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज पुलिस ने सीहोर जिले की रहने वाली युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किये जाने की शिकायत पर राजधानी निवासी युवक के खिलाफ मामला कायम किया है। पीड़ीता ने सीहोर जिले में स्थानीय थाने में शिकायत की थी, घटनास्थल भोपाल का होने पर पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी भोपाल पुलिस को भेज दी। पुलिस के अनुसार सीहोर जिले की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की वह निजी नौकरी करने के लिए भोपाल आई थी। और हबीबगंज इलाके की बस्ती में रहती थी। उस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये उसकी दोस्ती जीतेन्द्र अहिरवार नाम के युवक से हो गई थी। एक ही समाज के होने के कारण जल्द ही उनके बीच दोस्ती और फिर प्रेम प्रंसग शुरु हो गया। आरोप है की जीतेन्द्र ने उसे शादी करने का झांसा देते हुए उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। बीते दिनो जब युवती ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया तब उसने शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़ीता वापस अपने घर चली गई और सारी बात परिजनो को बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर स्थानीय थाने पहुंचे जहॉ जीरो पर मामला दर्ज किया गया था। बाद में केस डायरी आने पर हबीबंगज पुलिस ने असल कायमी कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 18 जुलाई