राष्ट्रीय
मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट को मिला पहला जज नई दिल्ली (ईएमएस)! सुप्रीम कोर्ट के दो नए जजों को गुरुवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शपथ दिलाई। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में अब 34 जजों की संख्या पूरी हो गई है। दो नए जजों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह और मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आर महादेवन शामिल हैं। जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह मणिपुर से आते हैं। राज्य से सुप्रीम कोर्ट पहुंचने वाले वे पहले जज बन गए हैं। 11 जुलाई को सीजेआई की अध्यक्षता वाले 5 सदस्यीय कॉलेजियम ने जस्टिस सिंह और जस्टिस महादेवन के नाम की सिफारिश की थी। इस 16 जुलाई को केंद्र ने मंजूरी दी थी।