कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित मोरगा पुलिस चौकी में एक फरियादी आया। इसके हाथ में एक तेल का डब्बा और दाल था। वह युवक पुलिस चौकी का शटर खोला और अंदर चला गया। लेकिन अंदर कोई नही था। ना चौकी प्रभारी, ना विवेचक और ना ही कोई सिपाही, वह युवक दो मंजिला पुलिस चौकी में घूमता रहा लेकिन कोई नजर नहीं आया। उक्त युवक ने बताया कि दोपहर के 3 बजे, इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रहता हैं। मगर इस पुलिस चौकी के प्रभारी ने अपने मातहतो को सुबह के वक्त काम करने के बाद बिस्तर में सोने आदेश दे दिया। बताया जा रहा हैं की इसी वजह से दोपहर के वक्त पुलिस चौकी का शटर बंद था और इस चौकी में एक ही कर्मचारी उपस्थित था जो गहरी नींद में था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं की इस पुलिस चौकी का प्रभारी कितना लापरवाह है। उसे कोई मतलब नहीं है कि चौकी का सामान चोरी हो या फिर कोई फरियादी निराश होकर वापस लौटे। अब देखना होगा कि पुलिस की छबि को धूमिल करने वाले इस प्रभारी पर पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करती हैं। 18 जुलाई / मित्तल