क्षेत्रीय
17-Jul-2024
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में मुहर्रम माह की नौवीं तारीख अर्थात् मंगलवार को जनपद का भव्य, सुप्रसिद्ध व सबसे बड़ा ताजिया जियारत के लिए रखा गया। प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा कमेटी के प्रबंधक रजा अली, अध्यक्ष मुसर्रत अली,उपाध्यक्ष असद अली वारसी, सह - सचिव सैय्यद जावेद अली व सह - सचिव शाहफराज अली की देखरेख मे शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर में शाम 06:40 बजे से जियारत के लिए बड़ा ताजिया रखा गया, जहा कमेटी द्वारा परम्परागत सर्व प्रथम फूलों का सेहरा कमेटी के जनरल सेक्रेटरी व शहर काजी सैय्यद शाह नियाज़ अली द्वारा विधिवत् रूप से ताज़िए पर पेश कर फातिहा व नज़र ओ नियाज़ कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, तदोपरांत जियारत का क्रम जारी हुआ। प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर रोशनी से जगमगा रहा था, जहा जायरीनों की बे शुमार भीड़ थी। महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग ताज़िए की जियारत कर खुदा से मन्नते मांग रहे थे तथा तबर्रुक तकसीम कर रहे थे। कमेटी के जमशेद अली, मेहरोज़ अख्तर, ज़ीशान अली, आसिफ निज़ाम, जुएब खान व अमीर खान के साथ ही कार्यकर्ता व वैलेंटियर्स बड़ा इमामबाड़ा परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं व पुरषों को अलग अलग आने जाने की व्यवस्था करने के साथ ही लंगर की व्यवस्था को सुचारू रखे हुए थे। जफर आलम, कमर जिया, साजिद जफर, अनवर जिया, सलमान खान द्वारा विशाल लंगर की व्यवस्था की जारी थी। बड़ा इमामबाड़ा परिसर व आस पास इलाको में पुलिस फोर्स मुस्तैद था। देर रात्रि समाचार लिखे जाने तक बड़ा इमामबाड़ा परिसर में जायरीनों की आवा जाही जारी थी, जोकि सुबह तक निरंतर चली। जहा शहर काजी ने विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अमित गुप्ता का शॉल पहनाकर स्वागत करा। शहर काजी के कार्यक्रम में मुसर्रत अली, दिलशाद अली राजू, खालिद जमाल सिद्दीकी, उमर फारूक, वसीम अहमद, महमूद वारसी, नावेद अली, जुनेद अली, शाहकार अली, अकरम खान, मनफात अली, सोलीत अली, शाहरुख अली, फुरकान अली, अर्सलान खान, मोहसीम अलम, सूफियान अली आदि मौजूद थे। ईएमएस