क्षेत्रीय
17-Jul-2024
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | किसान हितैषी नीतियों को संसद मे कानून बनाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने आज ग्वालियर मे सांसद भारत सिंह कुशवाह एवं राज्य सभा सांसद अशोक सिंह को ज्ञापन दिया | प्रेस को जारी विज्ञप्ति के अनुसार संयुक्त किसान मोर्चा का एक दल पहले अशोक सिंह और उसके बाद से भारत सिंह के सरकारी आवास पर पहुँचा एवं नारेबाजी करके 14 सूत्रीय मांग पत्र सोपा | ज्ञापन देते समय किसान मोर्चा की ओर से अखिलेश यादव द्वारा सांसदद्वय को कहा गया की जिन तीन कृषि विरोधी काले कानूनों को वापिस कराने की मांग को लेकर दिल्ली के बोर्डर पर 13 महीने तक एतिहासिक किसान आंदोलन चला था, जिसमे 750 किसानों की शहादत हुई थी उसके बाद से मोदी सरकार दबाब में आकर तीनो कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए बाध्य हुई थी लेकिन उस समय सरकार द्वारा किसानों की कृषि उपज पर एम एस पी की कानूनी गारंटी देने, नया बिजली कानून वापिस लेने, किसान पेंशन 10 हजार देने, कृषि उपकरणों एवं खाद बीज को जी एस टी से मुक्त रखना, किसान आंदोलन में शहीद किसानों के स्मारक बनाने एवं किसान आंदोलन के दोरान थोपे गए फर्जी मुकदमे वापिस लेने आदि 14 सूत्रीय मांगो को संसद मे उठाकर उन पर कानून बनाने के लिए मांग किया जाए | किसान नेताओं द्वारा चेतावनी भी दी गई की अगर संसद मे किसानों की आवाज नही उठाई गई तो फिर से सड़कों पर आंदोलन शुरू किया जायेगा, सांसदो द्वय द्वारा मांग पत्र के आधार पर संसद मे आवाज उठाने का आश्वासन दिया गया | ज्ञापन देने वालों मे अखिलेश यादव, भगवान् सिंह गुर्जर, चौधरी ओम प्रकाश जाट, रणवीर सिंह यादव, अशोक पाठक, सुग्रीव सिंह कुशवाह, धर्मेंद्र कुशवाह, विश्व जीत रतोनिया, शत्रुधन यादव, पुरन सिंह राणा, राजेश सिंह यादव, हरि शंकर माहौर्, राकेश खरे, रामकिशन सिंह कुशवाह, जसविंदर सिंह डिंगसा, रमेश परिहार, भूरा पाल, हरवीर सिंह गुर्जर, टीका राम गुर्जर, अजमेर सिंह राणा आदि शामिल थे