भोपाल(ईएमएस)। रातीबड़ थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति के दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम किया है। पुलिस के अनुसार थाना इलाके के एक गॉव में रहने वाली 45 वर्षीय विवाहिता ने बताया कि उसका पति मजदूरी करता है। गांव में ही रहने वाला कैलाश यादव भी मेहनत-मजदूरी करता है। एक ही गॉव में रहने और पति के साथ काम करने के चलते विवाहिता और आरोपी के परिवार के बीच करीबी संबंध है। और दोनो परिवारो का एक-दूसरे के घर में आना-जाना है। विवाहिता का आरोप है कि वह किसी काम के चलते कैलाश यादव के घर गई थी। उस समय कैलाश घर पर अकेला था, उसने पहले तो उसे भीतर बुलाया और फिर घर सूना होने का फायदा उठाकर उसके साथ ज्यादती कर डाली। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने विवाहिता को धमकाते हुए चुप रहने का कहते हुए छोड़ दिया। उसके चुंगल से निकलकर पीड़ीता अपने घर पहुंची और पति को सारी बात बता दी। इसके बाद विवाहिता परिवार वालो के साथ थाने पहुंची जहॉ पुलिस ने कैलाश के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जुनेद / 17 जुलाई