भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के रातीबढ़ थाना इलाके में एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। बताया गया है कि रात के समय बिजली न होने के कारण महिला ने दवा के धोखे में सल्फास खा लिया था। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुगालिया छाप में रहने वाले राधेश्याम रात के समय पत्नि लक्ष्मी बाई (40) को इलाज के लिये नाजुक हालत में हमीदिया अस्पताल लेकर पहंचे थे। वहॉ उन्होनें डॉक्टरो को बताया कि पत्नि ने सल्फास खा लिया है। इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनकी पत्नि ने दम तोड़़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पति राधेश्याम ने शुरुआती पूछताछ में बताया की उसकी पत्नि लक्ष्मी बाई खेतों में मजदूरी का काम करती थी। बीते दिन वह गांव में स्थित एक खेत में धान बोने के काम के बाद रात करीब 8 बजे घर आई उस समय लाइट नहीं थी। लक्ष्मी बाई के सिर काफी दर्द हो रहा था। पूछने पर उसने राधेश्याम से कहा कि वह दर्द की गोली खाकर सोना चाहती है। इसके बाद अंधेरे में उसने कमरे के कोने में रखी दर्द की गोली ढूंढनी शुरु की। लेकिन अधेंरा होने के कारण उसके हाथ दर्द की जगह उसके पास रखी सल्फास की गोली आ गई। लक्ष्मी बाई ने अंधेरे में दर्द की समझ कर सल्फास की गोली खा ली और लेट गई। लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसे उल्टियां होनी शुरु हो गई और उसकी हालत बिगड़ने लगी। राधेश्याम ने उससे तबीयत के बारे में पूछा और मोबाइल की टॉर्च जलाकर देखा तब उसे पता चला कि पत्नी ने दर्द की गोली के धोखे में उसके पास में रखी सल्फास की गोली खा ली है। इसके बार वह उसे फौरन ही इलाज के लिय हॉस्पिटल लेकर पहुंचा जहां उसने दम तोड़ दिया। मामला कायम कर पुलिस आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 17 जुलाई