खेल
17-Jul-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। शमी एकदिवसीय विश्वकप के बाद से ही चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे थे पर अब वह फिट हो गये हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें वह नेट्स में गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं। शमी ने इसमें शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट भी उड़ा दिये। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में आया है। शमी ने इसी साल फरवरी के महीने में अपनी एडी की सर्जरी भी कराई थी। जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से भी बाहर थे। वह आईपीएल और टी20 विश्व कप 2024 से भी बाहर थे। शमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें वह नेट्स में गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं। उनके इस पोस्ट पर स्पिनर कुलदीप यादव और क्रिकेटर इरफान पठान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शमी अपनी इस वीडियो में स्टंप उखाड़ते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने लिखा है कि में एक बार फिर लय हासिल करने का प्रयास कर रहा हूं। शमी हालांकि श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में शामिल नहीं किये जाएंगे। माना जा रहा है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं। गिरजा/ईएमएस 17जुलाई 2024