राज्य
16-Jul-2024
...


सीहोर (ईएमएस)। सीहोर जिले के बुधनी के मिडघाट रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से घायल दो शावकों का ट्रेन के जरिए भोपाल रेस्क्यू किया। इस दौरान सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच और डीएफओ मंगल सिंह डावर खुद वन विभाग की टीम के साथ सिंगल बोगी की ट्रेन के जरिये घायल शावकों को लेकर राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां से इन्हें रेस्क्यू व्हीकल में शिफ्ट कर वन विहार भेजा गया। जहा गंभीर रूप से घायल शावकों का इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि सोमवार सुबह लगभग 12 बजे के बीच बुधनी के मिडघाट रेलवे ट्रैक के खंभा नंबर 800/18 के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक नर बाघ की मौत हो गई थी। दो शावक घायल हो गए थे। इनके इलाज के लिए भोपाल से डॉक्टर्स की टीम यहां पहुंची, तो देर शाम मौके पर एक बाघिन आ गई। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों को भागना पड़ा। बाघिन रातभर शावकों के पास ही बैठी रही। मंगलवार को इन्हें भोपाल लाया गया। ईएमएस / 16 जुलाई 24