व्यापार
16-Jul-2024
...


-दो-दो डिस्प्ले के साथ आता है ये खास फोन नई दिल्ली(ईएमएस)। इलैक्ट्रानिक्स प्रोडक्ट का निर्माण करने वाली कंपनी ऑनर द्वारा मैजिक वीएस 3को लॉन्च कर दिया गया है। यह लेटेस्ट बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इस फोन को मोड़ने पर इसकी मोटाई 9.7एमएम और खोलने पर 4.65एमएम तक हो जाती है। ये फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी से लैस है और तीन कलर ऑप्शन पेश किया गया है। ऑनर मैजिक वीएस 3 स्लिम प्रोफाइल के साथ आता है। ऑनर मैजिक वीएस 3में पेरिस्कोप सेंसर सहित ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं, और ये 66वॉट चार्जिंग और 50वॉट वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000एमएएच की बैटरी से लैस है। हॉनर मैजिक वीएस 3 एंड्रॉयड 14 के मैजिकओएस 8.0.1 के साथ काम करता है।इस फोन में 7.92-इंच का प्राइमरी (2,344गुणा2,156 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले और 2,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ 6.43-इंच (1,060गुणा 2,376 पिक्सल) ओलेड कवर डिस्प्ले दिया गया है। दोनों एल एलटीपीओ स्क्रीन स्टाइलस के माध्यम से इनपुट का सपोर्ट करते हैं और 3840 एचझेड पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 120एचझेड तक रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। इसकी मेन स्क्रीन का अस्पेक्ट रेशियो 9.78:9 प्रतिशत और कवर स्क्रीन 20:9प्रतिशत स्क्रीन रेशियो के साथ आता है। ये फोन 16जीबी रैम और 1टीबी तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी से लैस है। इसमें टाइटेनियम हिंज है और यह ऑनर की आरएफ चिप से लैस है। इसकी कवर स्क्रीन और मुख्य स्क्रीन में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल सेंसर शामिल हैं। पावर के लिए ऑनर मैजिक वीएस 3में 66वॉट वायर्ड और 50वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की बैटरी दी जाती है। ऑनर मैजिक वीएस 3 में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 5जी, वायफाय 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स/बी, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी,जीपीएस, बैडोयू ग्लोनास, गैलीलियो, ए-जीपीएस, ओटीजीऔर ए शामिल हैं। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।कैमरे के तौर पर ऑनर मैजिक वीएस 3में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 40-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 5एक्स ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सुदामा/ईएमएस 16 जुलाई 2024