मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों की वजह से बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने मंगलवार को तेजी के साथ शुरुआत की है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती सौदों में लगभग 170 अंक बढ़कर 80,835 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी50 ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 24,650 का स्तर छू लिया, जो लगभग 75 अंक की बढ़त है। भारती एयरटेल, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 0.4 प्रतिशत से 1 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई, जिससे प्रमुख सूचकांकों को समर्थन मिला। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी मंगलवार को 0.56 प्रतिशत तक बढ़ गए। एनएसई के प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स में, निफ्टी पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा बढ़त (0.8 प्रतिशत) के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि निफ्टी फार्मा सबसे ज्यादा गिरावट (0.12 प्रतिशत) के साथ सबसे निचले स्तर पर रहा। वहीं भारतीय शेयर बाजार कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद सोमवार को ताजा विदेशी फंड फ्लो और भारतीय स्टेट बैंक में खरीदारी की मदद से नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 145.52 अंक चढ़कर 80,664.86 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 343.2 अंक बढ़कर 80,862.54 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.55 अंक बढ़कर 24,586.70 के सार्वजनिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 132.9 अंक बढ़कर 24,635.05 के नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया था। एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखा गया। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स200 0.08 प्रतिशत की गिरावट में रहा, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.07 प्रतिशत की बढ़त में रहा। जापान का निक्केई 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई। सतीश मोरे/16जुलाई ---