अंतर्राष्ट्रीय
15-Jul-2024
...


- ट्रम्प से पहले भी चलीं हैं इस तरह गोलियां वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला तब हुआ जब ट्रंप एक रैली को संबोधित कर रहे थे तभी घात लगाकर स्नाइपर ने उनपर फायरिंग की। हालांकि, गोली ट्रम्प के कान को छूती हुई चली गई और ट्रंप बच गए लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब अमेरिका के किसी बड़े नेता पर हमला हुआ हो। इससे पहले भी अमेरिका के कई राष्ट्रपतियों और पूर्व राष्ट्रपतियों पर हमले हुए जिसमें कुछ की तो जान तक चली गई। अमेरिका के सातवें राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे जिन पर जानलेवा हमला हुआ था। 30 जनवरी 1835 को हमलावर ने जैक्सन पर पिस्तौल तान दी लेकिन फायर मिस हो गया था। इसके बाद हमलावर ने दूसरी पिस्तौल से हमला करने की कोशिश की लेकिन वो भी मिस हो गई। इसके बाद उसने पिस्तौल की बट से जैक्सन पर हमला कर दिया था। अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन पर 1865 में हमला हुआ था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। लिंकन पर ये हमला तब किया गया जब वह एक नाटक देख रहे थे। हमलावर ने उनके सिर में गोली मारी थी। उनकी हत्या के 9 महीने पहले भी उनपर जानलेवा हमला हुआ था लेकिन तब गोली उनकी टोपी पर लगी थी और इस हमले में लिंकन बाल-बाल बच गए थे। अमेरिका के 20वें राष्ट्रपति जेम्स गार्फील्ड की भी हत्या की गई थी। गार्फील्ड को पद संभाले हुए कुछ महीने ही हुए थे तब उनपर फायरिंग की गई थी। इस हमले के चार महीने बाद उनकी मौत हो गई थी। वहीं, अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति विलियम मैककिन्ले की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह भाषण दे रहे थे। हमलावर ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। साल 1963 में अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति रहे जॉन एफ कैनेडी की भी हत्या कर दी गई थी। वहीं, साल 1981 में अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन पर भी जानलेवा हमला हुआ था। उनपर ये हमला तब हुआ था जब वह एक समारोह में भीड़ से मिल रहे थे। तभी अचानक एक शख्स ने उन्हें गोली मार दी थी। हमलावर की पहचान जॉन हिंक्ले के रूप में हुई थी। हिंक्ले ने कोर्ट में कहा था कि वह मशहूर एक्ट्रेस जोडी फोस्टर को इंप्रेस करना चाहता था इसलिए उसने राष्ट्रपति को गोली मारी थी। इसके अलावा अमेरिकी नेता रूजवेल्ट और गेराल्ड फोर्ड की भी हत्या की कोशिश की गई थी लेकिन दोनों ही बच गए थे। सिराज/ईएमएस 15 जुलाई 2024