ज़रा हटके
15-Jul-2024
...


बीजिंग,(ईएमएस)। आजकल लोगों की खाने पीने की गलत आदतें और ज्यादा सुविधा मिलने से लोगों का वज़न बढ़ रहा है। ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी समस्या ये है कि वह अपना वज़न कैसे घटाएं? कोई इतना भी वज़न नहीं घटाना चाहेगा, ताकि उसका चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाए। फिट रहना सब चाहते हैं लेकिन शायद ही कोई इतना दुबला होना चाहेगा कि उससे चलते-फिरते भी न बने। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन की एक लड़की ने पतले होने की सनक में वज़न घटाकर 25 किलो कर लिया है। उसे देखकर लोग डरते हैं कि वो कहीं गिर न जाए या फिर उसकी हड्डियां न टूटने जाएं। लड़की सोशल मीडिया पर बेबी तिंजी नाम से मौजूद है। उसकी हाइट 160 सेंटीमीटर यानि 5 फीट 2 इंच है और वज़न सिर्फ और सिर्फ 25 किलो है। उसके 42 हज़ार फैंस हैं, जो उसकी वेट लॉस यात्रा को देखते हैं। चीन के गुआंगडॉन्ग की रहने वाली लड़की इतनी दुबली-पतली है कि चलता-फिरता कंकाल नज़र आती है। वह लोगों को नाचकर दिखाती है और फैंसी आउटफिट्स पहनकर दिखाती है लेकिन लोगों की वज़ह सिर्फ और सिर्फ उसके दुबले शरीर पर रहती है, जो सामान्य नहीं है। बेबी तिंजी के हाथ-पैर बहुत पतले हैं ऐसा लगता है कि उसके शरीर में मांस है ही नहीं। इसके बावजूद वह अब भी अपना वज़न घटाना चाहती है। उसकी हालत देखने के बाद लोगों ने कहा कि अगर उसने यह सब बंद नहीं किया तो वह गंभीर कुपोषण की शिकार हो जाएगी। लोगों ने कमेंट में लिखा कि वह कंकाल जैसी दिखने लगी है और उसे डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए। एक यूज़र ने लिखा-बाहर मत जाना, वरना उड़ सकती हो, वहीं एक अन्य यूज़र का कहना था ‘ज्यादा चलो-फिरो मत, हड्डियां टूट जाएंगी। सिराज/ईएमएस 15 जुलाई 2024