टोक्यो,(ईएमएस)। आज दुनिया में आपको एक से बढ़कर एक चीज़ें मिलेंगी। आपने किराये पर मकान, फर्नीचर या फिर किताबें मिलती हुई देखी या सुनी होंगी लेकिन चीन में कुछ स्थानों पर प्रेमी-प्रेमिका भी किराये पर मिलते हैं लेकिन साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक जापान में एक अजीब तरह की सर्विस का चलन है। ये सर्विस डेटिंग की रिहर्सल है। ऐसी ही कुछ दिलचस्प सर्विसेज़ लोग पैसे कमाने के लिए ऑफर कर रहे हैं। जापान का एक शख्स रेंटर बसआईक्यू नाम की सर्विस लोगों को मुहैया करा रहा है। इसका मतलब ये है कि ‘मैं सुंदर नहीं हूं, पर किराये पर उपलब्ध हूं। इस सर्विस के तहत शख्स कह रहा है कि वी ब्लाइंड डेट्स पर आ सकता है या फिर कोई भी महिला उसे अपनी डेट की रिहर्सल करने के लिए उसे बुला सकती है। असली डेट भले ही वो किसी गुड लुकिंग लड़के के साथ करे, लेकिन रिहर्सल उसके साथ कर सकती है। उसका ये व्यापार चल निकला है। कोरोना महामारी में उसे इस सर्विस को बंद करना पड़ा लेकिन जैसे ही परिस्थितियां संभली उसने लोगों की डिमांड और वर्क प्रेशर के चलते उसे वापस लौटना पड़ा। वह 2-3 घंटे के लिए 5000 रुपये लेता है और किराया-खाना कस्टमर से ही लेता है। इसी शख्स की तरह कुछ और सर्विसेज़ मौजूद हैं, जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। एक टिकटॉकर ने तो ये ऑफर भी दिया था कि उसे पैसे देकर लोग उससे ‘स्लीप कॉल’ ले सकते हैं। इसके तहत वह अकेला महसूस करने वाले लोगों से उनके सो जाने तक फोन कॉल या टेक्स्ट मैसेज से बात करेगा। उसने इसे भी घंटों और दिनों के पैकेज में बांट दिया है। ऑनलाइन गेम खेलने के लिए भी लोग किराये पर मौजूद हैं। यहां तक कि चीन में तो एक शख्स है जो अजीबो गरीब डांस करके किराया वसूलता है। सिराज/ईएमएस 14 जुलाई 2024