बीजिंग,(ईएमएस)। पति-पत्नी का रिश्ता गाड़ी के दो पहियों की तरह होता है एक खराब होता है गाड़ी नहीं चलती है। इनका रिश्ता भी पाक और साफ होता है लेकिन कुछ लोग होते हैं जो अपने जीवन साथी पर शक करते हैं और अपने साथ-साथ उसका का जीवन नरक बना देते हैं। अपने जीवन साथी पर शक होने पर जासूसी करवाने का चलन सदियों पुराना है। ऐसा आज भी होता है। चीन के एक शख्स ने तो हद ही कर दी जब उसने अपनी पत्नी पर शक होने पर निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं पड़ताल में जो उसे दिखा वह उसके लिए चौंकाने और निराश करने वाला था लेकिन यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गया। चीन के हुबेई प्रांत के शियान में रहने वाले 33 साल के जिंग ने देखा कि पिछले एक साल से उसकी पत्नी का उसके लिए बर्ताव रूखा हो गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक जिंग ने कहा कि कभी-कभी वह जानबूझकर उसे अनदेखा कर देती थी। वही कई बार बाहर जाने लगी थी और कहने लगी थी कि वह अपने माता-पिता से मिलने जा रही है। ऐसी घटनाओं ने उसने उसकी चिंता बढा दी। उसकी पत्नी के जीवन में कई असामान्य घटनाएं जैसे कि काम में बदलाव और झूठ बोलकर बाहर जाना जिंग की चिंताओं को बढ़ा दिया। जिंग ने अपनी पत्नी की गतिविधियों पर नज़र रखने ड्रोन का इस्तेमाल किया। फुटेज से पता चला कि पत्नी वू एक कार में बैठ कर दूर पहाड़ों पर चली गई। वहां वह एक दूसरे शख्स के साथ हाथ पकड़कर चलने लगी और एक पुराने घर में चली गई। इसके 20 मिनट बाद वे घर से बाहर निकली और उस फैक्ट्री में वापस चली गई। जिंग का कहना है कि उसने जो ड्रोन के जरिए सबूत जमा किए हैं वह उसे तलाक लेने में काम आएंगे। उसने बताया कि दूसरा शख्स उसकी कंपनी का बॉस था। दोनों का अपनी फैक्ट्री में मिलना-जुलना ठीक नहीं था, इसलिए बॉस ने उसकी पत्नी को जंगल में मिलने के लिए जोर दिया। पूरा मामला चीनी सोशल मीडिया के वीबो मंच पर वायरल हो गया है। लोगों ने उसके इस उपाय की तारीफ की है। एक यूजर ने कमेंट में कहा कि हाईटेक के इस दौर में, हर झूठ पकड़ा जाएगा। इसलिए पति-पत्नी को वफा निभानी चाहिए। इस घटना ने लोगों में ड्रोन के असामान्य उपयोग में दिलचस्पी बढ़ा दी है। सिराज/ईएमएस 14 जुलाई 2024