अंतर्राष्ट्रीय
13-Jul-2024
...


ब्यूनस आर्यस,(ईएमएस)। अर्जेंटीना ने हमास को आतंकी समूह घोषित करते हुए समूह की वित्तीय संपत्तियों को जब्त करने के आदेश शुक्रवार को जारी किए हैं। ऐसा करके अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने संदेश दिया है कि उनका देश अमेरिका और इजराइल के साथ है। अर्जेंटीना ने हमास को आतंकी समूह घोषित कर दिया और इस फलस्तीनी समूह की वित्तीय संपत्तियां जब्त करने के भी आदेश दिए हैं। दरअसल अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने अमेरिका और इजराइल को संदेश दिया है कि वो मजबूती के साथ उनके हर कदम में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। अर्जेंटीना द्वारा हमास को आतंकी संगठन घोषित करने के फेसले को बहुत हद तक एक सांकेतिक कदम माना जा रहा है। बताते चलें कि राष्ट्रपति कार्यालय ने पिछले 07 अक्टूबर को इजराइल में फलस्तीनी समूह द्वारा किए गए हमले का हवाला देते हुए यह घोषणा की है। यही नहीं अर्जेंटीना ने अपने बयान में हमास से ईरान के घनिष्ठ संबंधों का भी उल्लेख किया है, जिससे यह साफ हो जाता है कि अर्जेंटीना अमेरिका और इजराइल के करीब जाना चाहता है और इस समय इससे बेहतर कोई दूसरा रास्ता उसे नहीं सूझ रहा है। हिदायत/ईएमएस 13जुलाई24