ज़रा हटके
13-Jul-2024
...


- रबर प्लांट है एक अच्छा एयर प्यूरीफायर नई दिल्ली(ईएमएस)। रबर प्लांट का पौधा बहुत ही खूबसूरत दिखता है इसीलिए लोग ये पौधा शौकिया तौर पर घर में लगाते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रबर प्लांट सिर्फ शो प्लांट नहीं होता। बल्कि यह पौधा आपके घर के वातावरण को शुद्ध भी करता है। आजकल कई लोग घर के अंदर के वातावरण को शुद्ध करने के लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि रबर प्लांट भी एक अच्छा एयर प्यूरीफायर है। यह पौधा घर में मौजूद हानिकारक धूल के कणों को हटाने में मदद कर सकता है। बहुत से लोगों को घर के अंदर मौजूद पौधों से एलर्जी की शिकायत होती है, लेकिन रबर प्लांट में यह खासियत होती है कि इसके शरीर के संपर्क में आने पर भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होती, बल्कि इसके उलट यह त्वचा संबंधित कई प्रकार की बीमारियों को ठीक करने में मदद करता है। रबर प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे घर में लगाना बहुत आसान है। ये पौधा मनी प्लांट की तरह छोटे से हिस्से से भी उगाया जा सकता है। आप रबर प्लांट के नीचे के हिस्से से कुछ पत्तियां लेकर दूसरे गमले में इसे आसानी से लगा सकते हैं।घर पर पेड़ पौधे लगाने से पहले यह सोचना पड़ता है कि इन पौधों की देखभाल कैसे होगी। ऐसे में आप अपने घर में बिना सोचे रबर प्लांट लगा सकते हैं। रबर प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती। सुदामा/ईएमएस 13 जुलाई 2024