राज्य
12-Jul-2024
...


उद्योग में निवेश मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जुलाई को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहेंगे। वह महाराष्ट्र के उद्योगपतियों से अलग-अलग समूह में मुलाकात करेंगे। मध्य प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगाने और निवेश करने पर चर्चा करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल मुंबई पहुंच चुका है। औद्योगिक नीति ओर निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मुंबई पहुंचे हैं। जो वहां पर उद्योगपतियों से भेंट करके उद्योग नीति और निवेश नीति पर चर्चा कर रहे हैं। उद्योगपतियों के सुझाव भी ले रहे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा करेंगे। 2025 मध्य प्रदेश का उद्योग वर्ष होगा। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। एसजे/ 12 जुलाई 24