राज्य
10-Jul-2024
...


मुम्बई (इरएमएस)। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को राजभवन मुंबई में मंत्रालयम के राघवेंद्र स्वामी द्वारा मूल रूप से 17वीं शताब्दी में लिखी गई श्रीकृष्ण चरित्र मंजरी की मराठी टिप्पणी का विमोचन किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में मंत्रालयम के मुख्य पुजारी राघवेंद्र स्वामी मठ के स्वामी सुबुद्धेंद्र तीर्थ, मुंबई मठ के ट्रस्टी रामकृष्ण तेरकर और अनुवादक प्रोफेसर गुरुराज कुलकर्णी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।