ज़रा हटके
10-Jul-2024
...


-स्टैग बीटल बिकता है लाखों में नई दिल्ली,(ईएमएस)। एक कहावत प्रचलित है कि कीड़े-मकोड़े की कीमत होना। इसका मतलब कोई कीमत नहीं होना है। लेकिन हम जिस कीड़े की बात कर रहे हैं उसकी कीमत दुनिया में महंगी बिकने वाली कारों के समान है। जी हॉं आप हैरान रह गए न, इस कीड़े को स्टैग बीटल के नाम से जाना जाता है और इस समय इसकी कीमत करीब 74 लाख रुपए बताई गई है। दरअसल इस कीड़े को कुछ साल पहले एक जापानी ब्रीडर ने 89,000 डॉलर भारतीय रुपये में इसकी कीमत 74.25 लाख रुपये में बेचा। बताया जाता है कि यह पृथ्वी पर मौजूद सबसे छोटे, अजीब और दुर्लभ प्रजाति के कीड़ों में शुमार किया जाता है। इस कीड़े को स्टैग बीटल के नाम से जाना जाता है और यह लुकानिडे फैमिली का है। दुनिया में इन कीड़ों की कुल 1200 प्रजातियां हैं। वैसे आपको बतला दें कि स्टैग बीटल की कीमत भले लाखों में है, लेकिन यह कीड़ा भी दूसरे कीड़ों की ही तरह मिलता कूड़े-कचरे में ही है। इन्हें सूखी और सड़ी लकड़ी में रहना और फलों, पेड़ों और पानी पर जिंदा रहते हैं। इन कीड़ों की उम्र करीब 7 साल बताई गई है। इनकी खास पहचान की बात करें तो इनके सिर पर काले दो सींग होते हैं, जिनकी लंबाई 5 इंच तक हो सकती है। इन्हें गर्म जगहों पर ही देखा गया है। यह कीड़ा नाजुक भी होता है, क्योंकि तेज ठंड यह बर्दाश्त नहीं कर पाता है। हिदायत/ईएमएस 10जुलाई24