राज्य
10-Jul-2024
...


पति से विवाद का कारण आ रहा है सामने भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के गोविंदपुर थाना इलाके के साकेत नगर में परिवार सहित में रहने वाली पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल के दफ्तर में पदस्थ महिला जनसंपर्क अधिकारी पूजा माया थापक ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूजा जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर थी। उनके पति निखिल दुबे भी प्रौद्योगिकी विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। दो साल पहले दोनों की लव मैरिज हुई थी, दंपत्ती का एक साल का बच्चा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार रात को 12 बजे पूजा का पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। झगड़े के बाद गुस्से में वह अपने कमरे में चली गई और वहां फांसी लगा ली। बाद में जब निखिल पत्नी के कमरे में पहुंचे तो उन्हें पूजा का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। पति उन्हें फंदे से उतार कर एम्स ले गए वहां उन्हें कुछ देर चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने पूजा को मृत् घोषित कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है, कि पति-पत्नी के बीच पहले भी झगड़े हुए हैं जिसके चलते पूजा ने पति की शिकायत भी थी। हालांकि बाद में दोनों के बीच काउंसलिंग कराई गई इसके बाद दंपत्ति दोबारा साथ रहने के लिए राजी हुए थे। अधिकारियों का कहना है, कि शुरुआती जांच में घटना स्थल से फिलहाल ऐसा कोई सुहाग नहीं मिला है। जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। हालांकि शुरुआती जांच के आधार पर खुदकुशी का कारण पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 10 जुलाई