ज़रा हटके
10-Jul-2024
...


-वैज्ञानिक बोले-ये एलियन से जुड़ी कोई चीज नहीं है वॉशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ने विचित्र आभास दिखने वाली तस्वीर भेजी है। भेजे गए वीडियो में पहली नजर में यह किन्हीं तरंगों की तरह दिखता है और ऐसा लगता है कि हरी रोशनी से अगल-बगल से हरी चिनगारी निकल रही हों। इस बारे में वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है कि ये एलियन से जुड़ी कोई चीज नहीं है बल्कि ये ऑरोरो बोरेलिस है जो धरती के उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों के पास देखी जाती हैं। आईएसएस ने यह वीडियो धरती से 400 किलोमीटर ऊपर की पॉजिशनिंग से बनाया है। ऑरोरा बोरेलिस को उत्तरी रोशनी के रूप में भी जाना जाता है, पृथ्वी से देखी गई सबसे जादुई प्राकृतिक घटनाओं में से एक है। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ने एक वीडियो साझा कर पृथ्वी की सतह को कवर करते हुए हरे रंग का अरोरा दिखाया है। आपको याद आ गई होगी नॉर्वे की वे हरी रोशनी जिसे देखने लोग नॉर्वे की कड़कड़ाती सर्दियों में वहां पहुंचते हैं। नवंबर से फरवरी तक उत्तरी लाइट्स को देखने के लिए टूरिस्ट वहां जाते हैं क्योंकि इस समय रातें सबसे लंबी होती हैं। लोग अक्सर फिल्मों और इंटरनेट पर दिखाई देने वाली इन हैरतअंगेज रंगीन रोशनी को देखने के लिए आर्कटिक क्षेत्र के दूर-दराज के देशों की यात्रा करते हैं। रोशनी ऐसी दिखती है जैसे हरा कोहरा धरती को ढक रहा हो या कोई छाया हो जो अनजानी मगर खूबसूरत है, साथ ही सहमा भी देती है! यह टाइम-लैप्स वीडियो आईएसएस से लिया गया था, जो अपनी धरती से 250 मील (400 किलोमीटर) ऊपर स्थित है। कैप्शन में आईएसएस ने लिखा है कि उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध के पास जमीन से अक्सर देखा जाने वाला, ऑर्बिटरी प्रयोगशाला का बेहद खूबसूरत बिंदु यह मौका देता है कि इसे देख सकें…। वीडियो को अब तक 35 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वैसे नासा अर्थ ने वीडियो पर टिप्पणी की है कि ये दृश्य कभी पुराने नहीं होते। एक यूजर ने तो यह लिखा कि वास्तव में प्रकृति में देखने लायक सबसे सुंदर, आश्चर्यचकित कर देने वाली एक बेहद खास बात। पृथ्वी एकमात्र ग्रह नहीं है जहां अरोरा बोरेलिस दिखाई देती है। सुदामा/ईएमएस 10 जुलाई 2024