06-Jul-2024
...


-गिरफ्तारी पर था एक लाख का ईनाम घोषित नई दिल्ली,(ईएमएस)। हाथरस भगदड़ कांड के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को आज शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी को शुक्रवार देर रात दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। जानकारी अनुसार हाथरस मामले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने एक लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था। शुक्रवार को उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और मेडिकल कराकर आज शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है, ताकि उससे गहनता के साथ पूछताछ की जा सके। गौरतलब है कि हाथरस में 2 जुलाई को बाबा के कार्यक्रम में हुई भगदड़ में करीब 123 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले के मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उसे भेज दिया है। इसके साथ ही उम्मीद जाहिर की गई है कि हाथरस पुलिस सोमवार या मंगलवार को आरोपी देव प्रकाश मधुकर की पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन दे सकती है। यहां बताते चलें कि शुक्रवार रात हाथरस पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से आरोपी मधुकर को हिरासत में लिया था। आरोपी मधुकर के गिरफ्तार करने और कोर्ट में पेश किए जाने संबंधी जानकारी हाथरस के एसपी निपुण अग्रवाल ने देते हुए कहा कि हाथरस घटना का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपी मधुकर का मेडिकल कराकर कोर्ट में पेशी कराई है। एसपी अग्रवाल का कहना है कि इनकी फंडिंग की जांच भी की जा रही है और दानदाताओं की लिस्ट भी जुटाने का कार्य किया जा रहा है। हिदायत/ईएमएस 06जुलाई24