ट्रेंडिंग
06-Jul-2024
...


-अहमदाबाद पहुंचे नेता प्रतिपक्ष बोले-अयोध्या की तरह गुजरात में भी बीजेपी को हराएंगे अहमदाबाद(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का अहमदाबाद दौरा शुरू होते ही हंगामा मच गया। राहुल जैसे ही अहमदाबाद पहुंचे, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके पुतले जलाने शुरु कर दिए। ये विरोध संसद में राहुल के कथित हिंदू विरोधी बयान को लेकर किया जा रहा था। पुलिस प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। राहुल गांधी ने हिंदू संगठनों के इस विरोध का जवाब अपने ही अंदाज में दिया। उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, तो मैंने सोचा कि मोदीजी ने इसका उद्घाटन किया, लेकिन वहां अंबानी-अडानी तो दिखे, पर कोई गरीब नजर नहीं आया। राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में बीजेपी का पूरा फोकस राम मंदिर और अयोध्या के इर्द-गिर्द ही था, जिसकी शुरुआत आडवाणीजी ने की थी। मोदीजी ने तो सिर्फ उनकी मदद की थी। राहुल का यह बयान दर्शाता है कि वे बीजेपी के धार्मिक एजेंडे को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अहमदाबाद में राहुल की यह यात्रा न सिर्फ राजनीतिक बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम मानी जा रही है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अहमदाबाद दौरे पर है। राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी अयोध्या से चुनाव लड़ते तो अयोध्या की जनता उनका राजनितिक करियर खत्म कर देती। राहुल ने कहा भाजपा में कोई भी पीएम मोदी को पसंद नहीं करता है। अयोध्या की तरह गुजरात में भी बीजेपी को हराएंगे राहुल गांधी ने अपने गुजरात में बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साथा। राहुल ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को गुजरात में वैसे ही हराएंगे जैसे हमने उन्हें अयोध्या में हराया। राहुल ने कहा कि एयरपोर्ट बनाने के लिए अयोध्या के किसानों की जमीन ले ली । अयोध्या के लोग इस बात से नाराज थे कि राम मंदिर के उद्घाटन में अयोध्या से किसी को भी आमंत्रित नहीं किया था। जो आंदोलन आडवाणी जी ने शुरू किया था। सिराज/ईएमएस 06जुलाई24