06-Jul-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। कटारा हिल्स थाना इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में काम के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में मजदूर की ऊंचाई से गिरकर जान चली गई। बताया गया है कि काम करते समय कमर में बंधे हुए बेल्ट का हुक खुल गया जिसके कारण वह करीब 30 फीट की ऊंचाई नीचे जमीन पर आ गिरा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से राजस्थान का रहने वाला हीरालाल मीणा (43) मेंहनत-मजदूरी करता था, फिलहाल वह एक ठेकेदार के पास बगरौदा स्थित आयशर फैक्ट्री में काम कर रहा था। गुरुवार दोपहर हीरालाल करीब 30स फीट की ऊंचाई पर बेल्ट और हेलमेट पहने हुए काम कर रहा था। काम के दौरान अचानक ही कमर में बंधे बेल्ट का हुक फिसल गया और वह जमीन पर आ गिरा। काफी उपर से गिरने के कारण उसके सिर और शरीर में घातक चोट आई थी। साथ काम कर रहे अन्य कर्मचारी उसे तत्काल ही उपचार के लिये निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां एक दिन चले इलाज के बाद शुक्रवार अल सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर शव को पीएम के लिये मर्चुरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। उनके भोपाल आने के बाद शव का पीएम कराया जाएगा। पूलिस हादसे के कारणो की जॉच कर रही है। जुनेद / 6 जुलाई