ट्रेंडिंग
06-Jul-2024
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग आज 6 जुलाई से शुरु नहीं हो रही है। दरअसल नीट यूजी काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है और बहुत जल्द नई डेट जारी की जाएगी। अगली सूचना तक के लिए इसे स्थगित किया गया है। गौरतलब है कि नीट यूजी अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीट काउंसलिंग आज 6 जुलाई से शुरू की जाने वाली थी। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसी दिन शुरू होने वाली नीट यूजी काउंसलिंग को स्थगित करने से इनकार करने के बाद ही लिया गया था, लेकिन इसे अब स्थगित कर दिया गया है। नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग की नई डेट की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। गौरतलब है कि नीट यूजी काउंसलिंग के अनेक राउंड आयोजित होते हैं। इनमें रिक्त स्थानों के लिए राउंड और मॉप-अप राउंड की व्यवस्था होती है। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को पहले पंजीकरण और फीस का भुगतान करना होता है। इसके उपरांत विकल्प चुनकर उन्हें लॉक करना होता है। तदुपरांत डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अलॉट किए गए संस्थान में पर्सनल तौर पर रिपोर्ट करनी होती है। सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को है सुनवाई नीट यूजी 2024 से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को सुनवाई करने वाला है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच जिसमें जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा शामिल हैं नीट यूजी याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे। इन याचिकाओं में पेपर लीक मामले से लेकर पूरी परीक्षा रद्द किए जाने और पुन: परीक्षा कराए जाने, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के संचालन की जांच जैसी मांग, और अन्य चिंताओं से संबंधित याचिकाएं शामिल हैं। इस सुनवाई से पहले ही नीट यूजी काउंसलिंग को स्थगित कर बड़ा संदेश दे दिया गया है। हिदायत/ईएमएस 06जुलाई24