पेरिस (ईएमएस)। फ्रांस की प्राचीन तलवार 1300 साल के बाद अचानक गायब हो गई है। एक्सकैलिबर नाम की इस पौराणिक तलवार के दुनिया की सबसे तेज धार और कभी नष्ट ना होने वाली माना जाता है। यह तलवार 1300 वर्षों से ज्यादा समय से एक चट्टान में धंसी हुई थी। तलवार को किसने पत्थर से निकाला, इसकी कोई जानकारी अभी पुलिस को नहीं है। पुलिस हैरान है, क्योंकि तलवार जमीन से काफी ऊपर थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ऐसा कहा जाता है कि ये तलवार एक वार में विशाल पत्थरों को भी काटने में सक्षम थी। रिपोर्ट के अनुसार, इस डूरंडल तलवार को लोकप्रिय रूप से फ्रेंच एक्सकैलिबर के नाम से जाना जाता है। राजा आर्थर ने तसवार को पत्थर से निकाला था। किंवदंती के अनुसार, आठवीं शताब्दी में एक देवदूत ने रोमन सम्राट शारलेमेन को ये तलवार दी थी। जादुई तलवार और इससे जुड़ी किंवदंती फ्रांस के रोकैमडौर शहर के मुख्य आकर्षणों में से एक थी। इस तलवार के बारे में शहर में कई कहानियां हैं। इनमें से सबसे ज्यादा प्रचलित बात ये है कि राजा शारलेमेन ने अपने बहादुर सैनिक रोलैंड को ये जादुई तलवार तोहफे में दी थी। युद्ध में घायल होने और अपनी मौत निश्चित देख रोलेंड ने इस तलवार को नष्ट करने का प्रयास किया ताकि उसके दुश्मन इसका इस्तेमाल ना कर सकें लेकिन तलवार को तोड़ने में असमर्थ रहे। इसके बाद हताशा में उन्होंने तलवार हवा में फेंकी और तलवार फ्रांसीसी शहर रोकामाडॉर में एक चट्टान पर जाकर धंस गई। तलवार को देश दुनिया के लोग देखने आते थे और इसकी कहानियां सुनते थे। इस तलवार के अचानक गायब होने से लोग परेशान हैं, क्योंकि वे मानते हैं कि उनकी नियति इस पौराणिक तलवार से जुड़ी हुई है। शहर के मेयर डोमिनिक लेनफैंट ने कहा कि निश्चित ही हम डूरंडल को बहुत याद करने वाले है। यह सदियों से रोकामाडॉर का हिस्सा रही है और शहर की पहचान की तरह थी। पुलिस ने कहा कि प्राचीन तलवार का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अफसर इससे हैरान है कि कोई चट्टान पर 100 फीट ऊपर चढ़ने और तलवार निकालने में कैसे सक्षम हो गया। स्थानीय लोग तलवार के रहस्यमय तरीके से गायब होने पर कई तरह की बातें कर रहे हैं। आशीष/ईएमएस 06 जुलाई 2024