राज्य
04-Jul-2024
...


युवा बेटे का अंतिम संस्कार तक नहीं कर पाया पिता: बिना सूचना पुलिस ने कर दिया अंतिम संस्कार बस्ती (ईएमएस)। पुलिस की लापरवाही के विरोध में गुरूवार को विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। उन्होने मांग किया कि मोनू की गुमशुदगी और लाश बरामद होने के बाद उसे लावारिश अंतिम संस्कार कर देने वाले पुलिस कर्मियों केे विरूद्ध कार्रवाई की जाय। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कोपिय गांव का है। सीओ सदर ने विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह को आश्वासन दिया कि 48 घंटे के भीतर प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। इस पर उन्होने धरना स्थगित कर दिया। धरना दे रहे विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण एक युवा बेटे का पिता और परिजन अंतिम संस्कार तक नहीं कर पाये। यदि पुलिस ने गुमशुदगी के रिपोर्ट के आधार पर ही छानबीन किया होता तो मोनू के मौत की सूचना परिजनों को मिल जाती। उन्होने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के कोपिया निवासी हरिनारायण सिंह का लगभग 20 वर्षीय पुत्र मोनू गत 27 जून को दिन में 11 बजे घर से लापता हो गया। परिजनों ने इसकी सूचना 27 जून को ही को इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। पुलिस ने गुमशुदगी 28 जून को दर्ज किया। पुलिस ने मोनू के शव को लावारिश दिखाकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। परिजनों को जब इसकी सूचना मिली और वे ढूढते हुये पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो बताया गया कि उसका शव पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के चैनपुरवा स्थित रेलवे टेªक से बरामद हुआ था। पुलिस ने परिजनों को सूचना तक देना जरूरी नहीं समझा। यह स्थितियां दुर्भाग्यपूर्ण है। एसपी कार्यालय पर धरना देने वालों में मृतक मोनू सिंह के पिता हरिरायन सिंह, परिजनों और कोपिया के ग्रामीणों के साथ ही ग्राम प्रधान अवनीश सिंह, बब्बू सिंह, सौरभ सिंह, विश्व हिन्दू महासंघ सौरभ त्रिपाठी, राकेश सिंह, विपिन सिंह, राजकुमार उर्फ मन्टू चौधरी, मुन्ना सिंह, जगत मोहन सिंह, महेश हिन्दुस्थानी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। .../ 4 जुलाई /2024