03-Jul-2024
...


गुम हुए 56 लाख के 300 मोबाइल ढूंढ कर लौटाये भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल सायबर क्राइम की लॉस्ट सेलफोन यूनिट ने सैकड़ो लोगो के गुम मोबाईल बरामद करते हुए आवेदको को वापस लौटाये। इन मोबाइल फोन की कीमत 56 लाख 60 रूपये बताई गई है। पुलिस कमिशनर  हरिनारायणाचारी मिश्र ने बुधवार को अधिकांश मोबाइल आवेदको को कंट्रोल रुम में लौटाये। क्राइम ब्रांच अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉस्ट सेलफोन यूनिट के प्रयासो से 300 गुम हुए मोबाइल तलाश कर बरामद किये गये है। यूनिट द्वारा भोपाल सहित प्रदेश के रायसेन, विदिशा, राजगढ, सीहोर, नरसिंहपुर, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर, इन्दौर, भोपाल के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों जैसे छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली,महाराष्ट्र, बिहार आदि से तकनीकी एनालिसिस के जरिये आवेदकों के गुम मोबाईल बरामद करने में सफलता पाई है। उन्होने आगे कहा कि शहर में मोबाइल फोन गुम होने की घटनायें काफी ज्यादा होने के मद्देनजर आमजन की सुविधा के लिये सायबर क्राइम भोपाल में लॉस्ट सेल फोन यूनिट संचालित की जा रही है, जिसके द्वारा सालो से गुम मोबाइल खोजकर वापस लौटाये जा रहे है। लॉस्ट सेल फोन यूनिट की शुरुआत साल 2013 में की गई थी। यूनिट द्वारा बीते पॉच सालो में 6 हजार 337 गुम मोबाइल बरामद किए गए है। जुनेद / 3 जुलाई