03-Jul-2024
...


भोपाल से अगवा कर दो किशोरियो को बेचा था झालावाड़ राजस्थान में भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की बागसेवनिया थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इलाके से अगवा की गई दो किशोरियो को झालावाड़ राजस्थान से दस्तयाब करते हुए उनकी तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल दो महिलाओं सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरी. अमित सोनी से मिली जानकारी के अुनसार 28 जून को इलाके में रहने वाले रमा बनकीरा और रेखा नामक महिला ने पुलिस को बताया था, की उनकी नाबालिग बच्चियां 26 जून को घर से दोस्त की शादी में इदौंर जाने का कहकर गई थी, जो वापस नहीं लौटी है। दोनो किशोरियो के नाबालिग होने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला कायम कर किशोरियो की तलाश शुरु कीl मामले की गंभीरता को देखते हुये आला अफसरो ने विशेष टीम गठित की। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ सदिंग्ध आरोपी भोपाल से बालिकाओ को बहला फुसलाकर  उनका अपहरण करते हुए उन्हें राजस्थान ले जाकर बेच रहे है। इसके बाद पुलिस पार्टी झालाबाङ राजस्थान पहुंची। तकनीकी सुरागो के आधार पर पता चला कि अगवा की गई नाबलिक बालिका को तस्कर दुर्गालाल लोधा पिता स्व.श्रीकिशन लोधा (22) निवासी केल खोयरा रोड घाटोली थाना घाटोली जिला झालावाड राजस्थान ने बंधक बनाते हुए अपने मकान के कमरे मे बंद कर रखा हुआ है। पुलिस ने किशोरी को बरामद करते हुए तस्कर को हिरासत मे ले लिया। अगवा की गई किशोरी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि नाबालिग ने बताया कि दुर्गालाल लोधा ने उसके साथ मारपीट कर शारीरिक शोषण किया। दस्तयाब किशोरी से पुलिस को अपहरण की गई दूसरी नाबालिग की भी जानकारी मिली जिसके पुलिस ने उसे भी दस्तयाब कर लिया। दोनो नाबालिगो ने आगे बताया कि भोपाल निवासी नजमा उर्फ रूबी  पति रमानंद कामत (31) निवासी बागमुगालिया, हाल पता एलआईजी 510/18  गोरीशंकर परिसर  कटाराहिल्, संगीता हिर्वे पति राजू हिर्वे (34) निवासी बागमुगालिया, सुनीता ठाकुर और उसका पति राम सिंह ठाकुर दोनो निवासी निवासी लाबाखेङा ने उन्हें शादी मे इंदोर ले जाने का झांसा देकर झालावाङ राजस्थान ले जाकर 1 लाख 55 हजार मे तस्कर दुर्गालाल  लोधा को बेच दिया था। इसके बाद तस्कर दुर्गालाल लोधा ने उन्हें घर मे बंद कर मारपीट करते हुए उनका शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने दुर्गालाल लोधा को हिरासत में लेने के साथ ही घेराबंदी करते हुए भोपाल से नजमा उर्फ रूबी, संगीता हिर्वे को भी गिरफ्तार कर लिय। मामले में सुनीता ठाकुर और उसका पति राम सिंह ठाकुर फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। अधिकारियो के अनुसार मानव तस्करी करने वाले इस गिरोह द्वारा अब तक कितनी नाबालिग बच्चियो को राजस्थान सहित अन्य शहरो में बेचा गया है, इसका पता लगाने के लिये तस्करो की काल डिटेल  खंगाली जा रही है। महिला आरोपियो ने बताया कि मानव तस्करी मे मिले पैसे को वह सब आपस मे बांट लेते थे।  जुनेद / 3 जुलाई