ज़रा हटके
02-Jul-2024
...


-टैटू से बढ़ सकता है ब्लड कैंसर का खतरा लंदन (ईएमएस)। ताजा अध्ययन में खुलासा हुआ है कि टैटू बनवाना हेल्थ के लिए काफी खतरनाक है। स्वीडन में किए गए एक स्टडी में पाया गया कि टैटू से ब्लड कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। इससे लिंफोमा बढ़ने का 21 प्रतिशत रिस्क हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीडन में लिंड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि टैटू से भी कैंसर का रिस्क हो सकता है। शोधकर्ताओं ने 10 साल यानी 2007 से 2017 तक स्वीडिश नेशनल कैंसर रजिस्टर का विश्लेषण किया। इसमें 20 से 60 वर्ष के लोग शामिल थे। स्टडी में मिला कि टैटू बनवाने वाले लोगों में बिना टैटू वाले लोगों की तुलना में लिंफोमा का खतरा 21 प्रतिशत अधिक था। वहीं जिन लोगों ने पिछले 2 सालों में टैटू बनवाया था उनमें लिंफोमा का खतरा 81 प्रतिशत अधिक था। शोधकर्ताओं के मुताबिक, यह समझना जरूरी है कि टैटू के लिए कौन सी स्याही यूज हो रही है यानी इसमें कौनसा केमिकल है, जो लिंफोमा के खतरे को बढ़ा सकते हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है बस दोनों के बीच कनेक्शन होने का दावा किया जा रहा है। अगर आप टैटू बनवाने के काफी शौकीन हैं तो इतनी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप बस कुछ बातों का ख्याल रखकर भी टैटू बनवा सकते हैं। टैटू बनवाने के लिए किसी आप किसी प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट को ही चुनें। इसके अलावा उस जगह पर जाएं जहां हाइजीन का काफी ख्याल रखा जाता हो। टैटू मशीन पूरी तरह से क्लीन हो। इसके अलावा हमेशा अच्छे ब्रांड का इंक यूज करवाएं। लोकल क्वालिटी वाले इंक से टैटू न बनवाएं। अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है तो स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह जरूर लें। बता दें कि कई लोगों को टैटू बनवाने का शौक होता है। लोग अधिक फैशनेबल दिखने के लिए टैटू बनवाते हैं। सुदामा/ईएमएस 02 जुलाई 2024