01-Jul-2024
...


भोपाल (ईएमएस) । पारुल आयुर्वेद एवं अनुसंधान संस्थान वडोदरा द्वारा आयोजित नेशनल एनाटॉमिकल आर्टवेंचर कंपटीशन 2024 में पाराशर आयुर्वेद महाविद्यालय भोपाल में अध्यनरत बीएएमएस प्रथम वर्ष की छात्रा हर्षिता यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया1 इस अवसर पर पारुल आयुर्वेद एवं अनुसंधान संस्थान वडोदरा ने कहा कि विजेताओं द्वारा प्रदर्शित कलाकृति असाधारण, सटीक और विस्तृत है, जिसमें जटिल तत्वों को सटीकता के साथ कैप्चर किया गया है। दृष्टिकोण में मौलिकता सराहनीय थी, साथ ही एक संतुलित रचना जो प्रभावी रूप से विषय को व्यक्त करती है। कुल मिलाकर, इसने दर्शकों पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा, रचना अच्छी तरह से सोची गई थी और समग्र प्रभाव में सकारात्मक योगदान दिया। उन्होंने कहा कि हमें प्राप्त सबमिशन की गुणवत्ता वास्तव में प्रभावशाली थी, जिससे चयन प्रक्रिया काफी चुनौतीपूर्ण हो गई । सभी प्रतिभागियों को उनकी कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और समर्पण के लिए विजेताओं को बधाई दी। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने छात्रा के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। ईएमएस/01 जुलाई2024