01-Jul-2024
...


31 हजार आईओ को दिया गया है प्रशिक्षण, भोपाल(ईएमएस)। आज बहुत ही सुखद दिन है, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) लागू हो चुका है। ये कहना है, एडीजी ला एन्ड ऑर्डर जयदीप प्रसाद का। पुलिस मुख्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए एडीजी प्रसाद ने बताया की नये कानूनो की जानकारी के लिये 31 हजार आईओ को प्रशिक्षण दिया गया है। नए कानूनों के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में रहेगा और नागरिकों को जागरूक करने हेतू प्रदेशभर के थानों में अनूठे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होनें आगे कहा कि अंग्रेजों के जमाने के कानून के बाद अब न्याय संहिता लागू हुई है, जिसमे इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को शामिल किया गया है। महिला बच्चों के लिए अलग से इस कानून में प्रावधान है। कुछ आईओ को टेबलेट उपलब्ध करा दी गई और अन्य को कराई जा रही है। जयदीप प्रसाद ने मीडिया के सवालो के जवाब देते हुए कहा कि नये कानूनो को लेकर हम पूरी तरह से तैयार है, मध्यप्रदेश की पहली एफआईआर भोपाल के हनुमानगंज थाने में दर्ज की गई है। प्रदेश की दूसरी एफआईआर भी भोपाल के निशातपुरा थाने में रात 12 बजकर 20 मिनट पर और वहीं तीसरी एफआईआर भी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में रात 12 बजकर 22 मिनट पर दर्ज की गई है। प्रदेशभर में रात 1बजकर 36 मिनट तक कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई। इनमें से आठ भोपाल में हुई। वहीं एक एफआईआर ग्वालियर के हजीरा थाने में 12 बजकर 24 मिनट और सागर में रात 1 बजकर 36 मिनट पर कायम की गई। जुनेद / 1 जुलाई