29-Jun-2024
...


7 वाहन जप्त, बसो में सफर के दौरान एक बदमाश करता था जेबकटी भोपाल(ईएमएस)। कमला नगर थाना पुलिस ने दो वाहन चोरो सहित बसो में सफर के दौरान जेबकटी करने वाले बदमाश सहित तीन आरोपियो को दबोचा है। पकडे गये दोनो शातिर वाहन चोर बरेली के रहने वाले है, जिन्होने भोपाल को सॉफ्ट टारगेट बना रखा था। आरोपी बरेली से बस से यहॉ आते और वाहन चोरी कर वापस लौट जाते थे। इतना ही नहीं बसो से भोपाल आते समय सफर के दौरान एक बदमाश मुसाफिरो के मोबाइल और चैन चोरी कर लेता था। उनकी निशानदेही पर आधा दर्जन वाहन, चांदी के चैने सहित 10 हजार की नगदी जप्त की गई है। अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार बीती 27 जून को पैट्रोलिंग के दौरान खुशीलाल अस्पताल के पास एक सदिंग्ध युवक बिना नंबर की बाइक पर जा रहा था, जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और तेज स्पीड से बाइक लेकर भागने लगा। सदेंह होने पर टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड लिया। पूछताछ में उसकी पहचान दिनेश अहिरवार पिता काशीराम अहिरवार निवासी, बरेली के रुप में हुई। उसके पास मौजूद बाइक के बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि यह बाइक उसे करीब तीन महीने पहले अपने बरेली में ही रहने वाले दोस्त संजय अहिरवार के साथ मिलकर राहुल नगर से चेारी की थी। आगे की पूछताछ में उसने तीन दिन पहले राहुल नगर से एक एक्टिवा सहित दोस्त संजय के साथ अन्य वाहन चोरी की घटनाओ का भी राजफाश किया। पुलिस ने दिनेश अहिरवार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर दो वाहन जप्त कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान दिनेश की निशानदेही पर उसके साथी संजय अहिरवार को भी गिरफ्तार कर लिया। उससे की गई पूछताछ के बाद चोरी किये गये चार और दो पहिया वाहन जप्त किये गये है। दोनो आरोपी अपने महंगे शौक पूरा करने के लिये वाहन चोरी करते थे। लेकिन पुलिस की पकड़ ओर नजरो से बचने के लिये आरोपी बस से भोपाल आते ओर वाहन चोरी कर वापस लौट जाते थे। वहीं बदमाश संजय बस में सफर के दौरान सावारियो के मोबाईल और चैने चोरी कर लेता था। उसके पास से पुलिस चोरी के वाहन सहित 6 स्मार्ट फोन भी बरामद किये है। पुलिस आरोपियो से अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 26 जून