29-Jun-2024
...


-दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक अभ्यास करते समय हुआ हादसा नई दिल्ली,(ईएमएस)। लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी में देर रात एक दुखद दुघर्टना घटी। रात 3 बजे टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसमें सेना के जवान फंस गए। इस हादसे में सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं और एक जवान को बचा लिया गया। दरअसल शुक्रवार-शनिवार की रात में दौलत बेग ओल्डी में टैंक अभ्यास चल रहा था और सेना के कई टैंक यहां मौजूद थे। इस दौरान एलएसी के पास एक टी-72 टैंक ने रात में नदी कैसे पार की जाती है इसका अभ्यास चल रहा था। रक्षा अधिकारी ने बताया कि दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने के अभ्यास के दौरान हुए हादसे में एक जेसीओ और चार जवान समेत भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए। सभी पांचों के शव बरामद कर लिए गए हैं। टैंक की बरामदगी की भी कोशिश की जा रही है। सेना इस बात की जांच कर रही है कि अचानक से जलस्तर कैसे बढ़ गया। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां पर भारत और चीन के बीच लंबे समय से तनाव बना हुआ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। राजनाथ सिंह ने पोस्ट में लिखा, लद्दाख में नदी पार कराते समय हुए हादसे में भारतीय सेना के पांच जवानों की जान जाने से मैं बहुत दुखी हूं। हम देश के लिए अपने वीर जवानों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। अभ्यास के दौरान जब एक टैंक नदी को पार करने की कोशिश करने लगा तो अचानक से नदीं का जलस्तर तेज हो गया और टैंक बह गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान टैंक में कुल 4-5 जवान सवार थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, लद्दाख में एक नदी पार करते समय एक जेसीओ सहित पांच भारतीय सेना के जवान की जान जाने से हम बहुत दुखी हैं। इस घटना के शिकार हुए सेना जवानों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। दुख की इस घड़ी में, पूरा देश हमारे वीर सैनिकों की अनुकरणीय सेवा के लिए उन्हें सलाम करता है। सिराज/ईएमएस 29जून24