26-Jun-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के परवलिया थाना इलाके में बदमाशो ने नाबालिग पर शराब के पैसों के लिए अड़ी डाल दी। किशोर ने जब अपने पास पैसे न होने की बात कहते हुए इंकार किया तब आरोपियो ने पहले तो उसे गालियॉ देते हुए मारपीट की। इसके बाद बदमाशो ने नाबालिग के कपड़े उताकर उसे नंगा कर दौड़ाया। घटना का आरोपियों ने वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा तब इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में चार युवक एक नाबालिग से गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर रहे थे। मारपीट के दौरान ही आरोपियो ने नाबालिग से कपड़े उतारने को कहा। एक आरोपी ने उसे लात मारते हुए जर्बदस्ती उसकी शर्ट उतारी और फिर उसकी पैंट भी उतरवाई। वायरल वीडीयो रात के समय का है, और घटनास्थल के पास ही एक ऑटो भी खड़ा नजर आ रहा है। जिससे बदमाश आये थे। संभवत ऑटो के पास ही खड़े आरोपी ने यह वीडियो बनाया है। किशोर को निर्वस्त्र करने के बाद एक बदमाश ने किशोर को पीटने के लिये ऑटो से कुछ सामान निकालकर लाने को कहा। इसी बीच डर के कारण निर्वस्त्र किशोर वहॉ से भागा तब आरोपियेा ने उसका पीछा भी किया। आरोपियो ने किशोर से मारपीट, निर्वस्त्र करने सहित उसके भागने का वीडियो बनाया था। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस तुरंत ही एक्शन में आई और वीडियो की जॉच के दौरान पता चला कि यह वीडियो मुबारकपुर में बनाया गया है। वीडियो में नजर आ रहे दो आरोपी युवकों को परवलिया पुलिस टीम के पुलिसकर्मियों ने पहचान लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने फौरन ही दबिश देते हुए पहचान में आ रहे दोनों युवकों को दबोच लिया। जब उनसे पुलिसिया अंदाज में वीडियो के संबध में पूछताछ की गई तब उन्होंने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार ली। उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी सहित उनके तीन अन्य साथियो को भी दबोच लिया। इसके बाद फरियादी की पहचान भी हो गई। आगे की जांच में सामने आया कि यह वीडियो रविवार को बनाया गया था। और पीड़ीत किशोर सहित सभी आरोपी मुबारकपुर के ही निवासी है। आरोपियो ने पीडि़त नाबालिग के साथ शराब पीने के लिये पैसों की अड़ीबाजी की थी। पीडि़त ने जब पैसे देने से मना कर दिया तब उसके साथ मारपीट कर जबरन उसके कपड़े उतारे और उसे भगाया गया। परवलिया थाना पुलिस के अनुसार आरोपियो के नाम अनीस, लईक, नईम, शुमाइल है, साथ ही एक आरोपी नाबालिग है। सभी को गिरफ्तार करते हुए बालिग आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जुनेद / 26 जून