26-Jun-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। थाना अयोध्यानगर पुलिस ने पुलिस की नजरो से बचने के लिये शराब तस्करी कर रहे शातिर पति-पत्नि को गिरफ्तार किया है। आरोपियो का सोचना था, कि महिला के साथ होने से पुलिस उन पर शक नहीं करेगी इतना ही नहीं शराब तस्करी के लिये पहले उन्होने दो पहिया वाहन भी चोरी किया था। आरोपी पति आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली थी की ओंमकारा सेवनिया की और से एक एक्टिवा  पर सवार होकर आ रहे पुरुष और महिला अपने पास झोलो में शराब लेकर आ रहे है। खबर मिलने पर टीम ने ग्राम अरहेड़ी में घेराबंदी करते हुए एक्टिवा को रोक लिया। पूछताछ में वाहन चला रहे आरोपी की पहचान दीपक पंथी पिता मोतीलाल पंथी (39) स्थाई पता, शिव नगर कालोनी चुंगी नाका के पास थाना देहात बिदिशा हाल पता, ईश्वर नगर झूग्गी बस्ती, हबीबगंज और एक्टिवा पर बैठी महिला की पहचान दीपक की पत्नि पूजा पंथी (31) के रुप में हुई, जो बंगलो पर खाना बनाने का काम करती है। उनके पास रखे दोनो झोलो कि तलाशी लेने पर उसमें हजारो कीमत की 55 लीटर शराब रखी मिली। आरोपी के पास मौजूद एक्टिवा के बारे में पूछताछ करने पर सामने आया कि दीपक पंथी अवैध शराब तस्करी करने का आदतन अपराधी है। ओर उसने शराब तस्करी के लिये बीती 17 जून को डी मार्ट के पास मिसरोद से एक्टिवा को चोरी कर उसका नम्बर प्लेट बदल दिया था। वहीं पुलिस की नजरो से बचने के लिये वह तस्करी के दौरान अपनी पत्नि पूजा पंथी को साथ लेकर चलता था, क्योंकि उसे लगता था, कि साथ में महिला होने से पुलिस उसको रोकेगी नही। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार करते हुए शराब सहित चोरी की एक्टिवा भी जप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि दीपक पंथी आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ थाना शाहपुरा, बागसेवनिया में मारपीट सहित मिसरोद थाने में दुष्कर्म पॉक्सो एक्ट सहित थाना हबीबगंज अयोध्यानगर में मारपीट, आबकारी एक्ट के कई मामले दर्ज है। जुनेद / 26 जून