26-Jun-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की लोक आयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सीहोर जिले की रेहटी तहसील मे राजस्व विभाग के पटवारी सचिन यादव को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। घूसखोर पटवारी ने यह रकम फरियादी वकील एंव किसान से बटान, सीमांकन और खसरा अपडेट करवाने के बदले मांगी थी। जानकारी के अनुसार फरियादी ने लोकायुक्त भोपाल एसपी मनु व्यास को लिखत शिकायत करते हुए बताया कि वह की पेशे से वकील है, साथ ही खेती किसानी भी करते है। उसकी खेती की 1 एकड़ 20 डिसमिल जमीन ग्राम बोरदी तहसील रेहटी मे है। इस जमीन की रजिस्ट्री तथा नामांतरण की कार्यवाही वह तहसीलदार रेहटी से करवा चुके है। अब इस जमीन के बटान.सीमांकन और खसरा अपडेट करवाने के लिए उन्होने प्रभारी पटवारी सचिन यादव पिता देवेश यादव (40) पटवारी हल्का 44 एवं प्रभारी पटवारी हल्का 6 निवासी नारायण सिटी कॉलोनी नसरुल्लागंज से संपर्क कर बातचीत की तब सचिन ने उनसे 25 हजार की रिश्वत की मांग की। रकम ने देने पर वह उनके काम के लिये टाल मटोल करते हुए उन्हें परेशान कर रहा है। फरियादी की शिकायत पर एसपी लोकायुक्त द्वारा कराई गई जॉच में रिश्वत मांगने की बात सही पाये जाने पर पटवारी सचिन यादत को रंगे हाथ दबोचने के लिये योजना तैयार की गई। योजना के मुताबिक फरियादी की प्रभारी पटवारी से रकम के संबध में बातचीत कराई गई। बातचीत के दौरान पटवारी ने फरियादी को 15 हजार की रिश्वत की रकम लेकर तहसील कार्यालय रेहटी मे अपने कार्यालय के सामने परिसर मे बुलाया। यहॉ जैसै ही सचिन ने वकील से रिश्वत की रकम अपने कब्जे में ली उसी समय वकील की और से विशेष इशारा मिलने पर पहले से घात लगाकर बैटी लोकायुक्त टीम ने पटवारी क़ो रंगे हाथ दबोच लिया। पटवारी के हाथ धुलवाये जाने पर रिश्वत के रुप में लिये गये नोटो पर लगा कलर पानी में घुलकर आ गया। ट्रैप कार्यवाही की टीम मे डी एस पी अनिल बाजपेई. निरीक्षक रजनी तिवारी. प्र. आर राजेंद्र पावन. प्र. आर रामदास कुर्मी. आर. मनमोहन साहू, हेमंत ठाकुर और हिम्मत सिंह शामिल थे। घूसखोर प्रभारी पटवारी सचिन यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओ के तहत मामला कायम किया गया है। जुनेद / 26 जून