राज्य
26-Jun-2024
...


त्रिमूर्ति धाम देवगढ़ के संत डॉ. शिवप्रताप ने कहा- निमाड़वासियों के हृदय में वास करते हैं सुभाष यादव अरूण यादव ने बताया बोरावां में स्थापित होगा राष्ट्रीय स्तर का ‘‘सुभाष यादव अध्ययन केन्द्र’’ खरगोन (ईएमएस)। कांग्रेस के किसान-सहकारी नेता और मप्र के उप मुख्यमंत्री रहे स्व. सुभाष यादव की आज बुधवार को उनके गृहगांव बोरावां में 11 वीं पुण्यतिथी भक्ति दिवस के रूप में बडी श्रद्धा के साथ मनाई गई । श्रद्धांजलि सभा में उनके सुपुत्रों पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव , मप्र के पूर्व कृषि मंत्री और विधायक सचिन यादव, श्रीमती दमयंती यादव, डॉ. नम्रता यादव, श्रीमती विनिता यादव, राजेन्द्र यादव, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं , स्हेहियों और प्रशंसकों ने स्व. सुभाष यादव का पुण्य स्मरण कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । त्रिमूर्ति धाम ने दी स्व. सुभाष यादव को संत की उपाधि इस अवसर पर भिण्ड जिले के देवगढ़ उमरी के त्रिमूर्ति धाम के संत डॉ. शिवप्रताप ने स्व. सुभाष यादव का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि सुभाष यादव निमाड़ वासियों के साथ ही समूचे म.प्र. वासियों के हृदय में वास करते हैं । उन्होनें निमाड़ की धरा पर हर खेत में नर्मदा मैया का पानी सिंचाई के लिए पहुॅचाने का दुष्कर कार्य किया है । गरीब विद्यार्थियों को प्राथमिक से लेकर उच्चतम शिक्षा दिलाने का श्रेष्ठ कार्य किया है । परोपकार करने वाले ऐसे महापुरूष को मैं प्रणाम करते हुए त्रिमूर्ति धाम की ओर से संत की उपाधि देता हूॅ । निमाड़ अंचल में मील का पत्थर होगा सुभाष यादव अध्ययन केन्द्र पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने बताया कि बाबूजी की याद में बोरावां में एक राष्ट्रीय स्तर का ‘‘सुभाष यादव अध्ययन केन्द्र’’ स्थापित किया जाएगा । इस अध्ययन केन्द्र में सुभाष यादव सहित देश के सभी महापुरूषों के जीवन पर प्रकाश डालने वाली पुस्तकें रखी जाएगी । स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से विद्यार्थियों को रूबरू कराया जाएगा । युवाओं और सभी छात्र छात्राओं को इस अध्ययन केन्द्र से सीधे जोड़ा जाएगा ताकि वे इनका अध्ययन कर महापुरूषों के बताये गये मार्ग पर चलकर अपनी सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सकें । प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए भी यह अध्ययन केन्द्र मील का पत्थर साबित होगा । हमारा लक्ष्य - सबका हो सर्वांगीण विकास मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने अपने स्वर्गीय पिताश्री सुभाष यादव का पुण्य स्मरण करते हुए बताया कि हम उनके संकल्पों को पूरा करने में रात-दिन जुटे रहते हैं । हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि समाज के प्रत्येक तबके का सर्वांगीण विकास हो । सबको मूलभूत बुनियादी सुविधाएॅ अपने घर गांव में ही उपलब्ध हो । किसान प्रगतिशील हो और मजदूर भी समृद्धशाली बनें । यहॉ के गरीब विद्यार्थियों को अच्छी और उच्च शिक्षा प्रदान कर उनका केरियर बनाना भी बाबूजी का लक्ष्य था । इसी दिशा में यहॉ पर मेडिकल , पैरामेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना हेतु भी हम प्रयासरत हैं । सामाजिक सरोकार से जुड़ें युवा मप्र के कृषि मंत्री रहे कसरावद के विधायक सचिन यादव ने बताया कि निमाड़ अंचल के किसान सुभाष यादव को मप्र का भगीरथ कहते हैं । यहॉ पर सुभाष यादव के प्रयासों से हरित क्रांति से खुशहाली आई है । बाबूजी ने किसानों के खेतों में मॉ नर्मदा का पानी पहुॅचाकर यहॉ के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर लिया है । उन्होेंने युवाओं से आव्हान किया कि वे सामाजिक सरोकार से जुड़कर जनकल्याण और अपने गांव एवं क्षेत्र के विकास के लिए आगे आकर काम करें । उनके इन कार्यों से समाज के हर तबके को लाभ मिलेगा । मप्र के पूर्व मंत्री राकेश चौधरी , भगवानपुरा के विधायक केदार सिंह डाबर और अन्य पूर्व विधायकों ने भी स्व. सुभाष यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । पितृ पुरूष की स्मृति में शैक्षणिक संस्थाओं में किया वृक्षारोपण इंजीनियरिंग कॉलेज जेआयटी, फॉर्मेसी कॉलेज , गुलाबबाई यादव स्मृति शिक्षा महाविद्यालय, सुभाष यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज, प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल, आईटी आई, पॉलीटेक्नीक , एमबीए एवं एमसीए संस्थानों में सुभाष यादव की स्मृति में अरूण यादव , सचिन यादव , डॉ. शिवप्रताप , विद्यार्थियों और शैक्षणिक स्टॉफ द्वारा सघन वृक्षारोपण कर अपने पितृ पुरूष को पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प भी लिया । .../ 26 जून /2024