राज्य
12-Jun-2024
...


भोपाल,(ईएमएस)। एम्स भोपाल के आयुष विभाग ने रापड़िया गॉंव में हेल्थ कैंप का अयोजन किया। यह कैंप एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के निर्देशन में 11 जून को लगाया गया था। जहां बड़ी संख्या में मरीजों ने स्वास्थ शिविर का लाभ उठाया l कैंप के दौरान जहां मरीजों की जांच की गई वहीं आयुष विभाग की मेडिकल ऑफिसर डॉ रंजना पाण्डेय और योग प्रशिक्षक चंचल सूर्यवंशी ने कैम्प में योग परामर्श सत्र के साथ आयुष परामर्श और रोगियों को दवा का निःशुल्क वितरण भी किया| कैंप को लेकर एम्स के चिकत्सकों का कहना था कि इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को समग्र स्वास्थ्य सेवा समाधान प्रदान करना था । एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रो डॉ अजय सिंह ने बतायाक कि योग को जन-जन तक पहुंचना अत्यंत आवश्यक है | स्वास्थ्य शिविर के द्वारा योग प्रशिक्षण देकर लोगों को अनेक बीमारियों से बचाया जा सकता है | उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज संपूर्ण विश्व योग को अपनाकर लाभान्वित हो रहा है | यहां बतलाते चलें कि आयुष विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 1 जून से सभी के लिये कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास सुबह 7 से 8 बजे तक करवाया जा रहा है l इस विशेष शिविर से बच्चे, युवा, वयस्कों से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक लाभान्वित हुए हैं। कैंप में जांच के दौरान चिकित्सों ने पाया कि अनेक लोग मधुमेह, गठिया, चिंता और उच्च रक्तचाप जैसी पुरानी बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें परामर्श और दवा का नि:शुल्क वितरण किया गया | हिदायत/ईएमएस 12जून24