अंतर्राष्ट्रीय
11-Jun-2024
...


-किताब में दावा: क्रूरता के साथ ही उसे हत्याओं से भी परहेज़ नहीं प्योंगयांग,(ईएमएस)। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन आए दिन परमाणु हथियारों का परीक्षण करते रहे हैं और अपने देश की जनता को दुनिया से अलग-थलग रखते हैं। इस समय किम जोंग उन से ज्यादा चर्चा में उनकी बहन किम यो जोंग है, जो कड़े फैसले लेने में काफी सख्त हैं। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की दुश्मनी एक बार फिर चर्चा में है। हालांकि इसके पीछे जो काम कर रहा है, वह किम जोंग उन नहीं बल्कि उसकी बहन है। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया में गंदगी और कचरे से भरे सैकड़ों गुब्बारे छोड़ दिए हैं। कचरे वाले गुब्बारों के बदले में दक्षिण कोरिया ने भी अपनी सीमा पर लाउड स्पीकर लगाकर उत्तर कोरिया विरोधी प्रोपेगेंडा को बजाना शुरू कर दिया, जिससे उत्तर कोरिया भड़क गया है। इसका जवाब किम की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया को धमकाते हुए दिया है कि ऐसा करने से स्थिति खतरनाक हो सकती है। उत्तर कोरिया यूं तो पुरुषों की सत्ता वाला देश है, लेकिन आजकल महिला यहां राष्ट्रीय फैसले ले रही है, जो सामान्य बात नहीं है। किम यो जोंग न सिर्फ राजनीति में उतरीं बल्कि अपनी छवि तेज़-तर्रार भी बना ली है। किम यो जोंग नाम की किताब में तानाशाह की बहन के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। मामूली कार्यकर्ता की तरह पार्टी में आईं किम यो जोंग ने अपना कद थोड़े से समय में ही इतना बढ़ा लिया कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भाई किम जोंग का उत्तराधिकारी मानने लगा। ये किताब जिस लेखक ने लिखी है, वे उत्तर कोरिया की राजनीति को करीब से देख चुके हैं। उनका दावा है कि मासूम लगने वाली किम यो जोंग अगर सत्ता में आई तो अपने भाई से भी ज्यादा क्रूर साबित होंगी। बड़े और सख्त फैसले वह एक झटके में कर सकती है और हत्याओं से भी उसे कोई परहेज़ नहीं है। किताब में ये भी दावा किया गया है कि दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियां मानती हैं कि तानाशाह की बहन खुद किम जोंग उन से ज्यादा ताकतवर हो चुकी है। किताब में बताया गया है कि 1987 में जन्मी किम यो जोंग का बचपन बहुत लाड़-प्यार और सुविधाओं में बीता है। वह अपने पिता के बहुत करीब थी क्योंकि वो भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी पढ़ाई स्विट्ज़रलैंड में हुई, जिसकी जानकारी किसी को नहीं है। उसे बचपन से ही पता था कि वह सभी नियम-कानून से ऊपर हैं। माना जाता है कि वह कम्प्यूटर की अच्छी जानकार है और अंग्रेज़ी-जर्मन भाषाओं में भी परफेक्ट हैं, जबकि उसके भाई को ठीक से अंग्रेज़ी तक नहीं आती है। साल 2014 में जब उसने मीडिया विभाग संभाला, तब से उसका कद तेज़ी से बढ़ा। किम जोंग उन के वेस्टर्न मेकओवर का भी श्रेय यो जोंग को ही दिया जाता है। सिराज/ईएमएस 11जून24