राज्य
10-Jun-2024
...


पूरी क्षमता से संगठन के कार्य में जुटें: श्रीनिवास बी.वी. हमारा पहला दायित्व है कि हम समाज सेवा करें: जीतू पटवारी संगठन आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेगा: शेषनारायण ओझा भाजपा सरकार की जन-युवा विरोधी नीतियों का पूरी ताकत के साथ युवा कांग्रेस सड़कों पर करेगी विरोध: मितेंद्र सिंह युवा कांग्रेस करेगा 30 जून से 02 जुलाई तक विधानसभा के सामने 48 घंटे का सत्यागृह: मितेंद्र सिंह भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला एवं शहर युवा कांग्रेस अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय संपन्न हुई। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने बैठक में वर्चुअल जुड़कर उपस्थित पदाधिकारियों का उत्साहवर्द्वन करते हुये कहा कि हमारा काम ही हमारी ताकत है, इसे हमें बरकरार रखकर संगठन को नई ऊर्जा और गति देना है। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के काम का उदाहरण भी प्रस्तुत किया। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि हमारा पहला दायित्व है कि राजनीति के माध्यम से हम समाज सेवा करें। युवा कांग्रेस को अब पार्ट-टाईम नहीं बल्कि फुल टाईम कार्यकर्ताओं की जरूरत है। आप ऐसे व्यक्ति को चुने जिसके पीछे जन-समर्थन हो। जो कार्यकर्ता अच्छा कार्य करे, उसे चिन्हित करें और जो मुँह दिखाई करे उसे रवाना करें। प्रदेश सरकार ने जो वायदे किए हैं उन्हें वह पूरा नहीं कर सकती। यह तह है कि अगले साढे चार साल बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी। श्री पटवारी जी की मौजूदगी में प्रदेश की भाजपा सरकार को लेकर ‘क्या हुआ तेरा वादा’ स्लोगन के साथ एक रंगीन पोस्टर लांच हुआ, जिसमें युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से 07 सवाल किए हैं। जिसमें 2.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी कब मिलेगी? प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार कब मिलेगा? 1.3 करोड़ बहनों को पक्के आवास कब दिए जाएंगे? किसानों को गेहूं, धान की खरीद की न्यूनतम राशि कब घोषित की जाएगी? जल जीवन मिशन में हो रहे भृष्टाचार के दोषियों पर कार्यवाही कब होगी? नर्सिंग घोटाले में लिप्त दोषियों पर कार्यवाही कब की जाएगी? इसके अलावा सरकारी नौकरियों का परीक्षा शुल्क माफ कब किया जाएगा? आदि शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने वर्चुइल जुड़कर कहा कि प्रदेश के नर्सिंग घोटाले के विरोध में युवा कांग्रेस के कल हुये प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के बंगले के घेराव की काफी चर्चा हो रही है, कई अधिकारियों ने घेराव की तारीफ की है। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव ने युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि मप्र की भाजपा सरकार से युवा कांग्रेस ‘क्या हुआ तेरा वादा’ पोस्ट कार्ड अभियान चलायेगी जो चार चरणों में होगा, अंत में पांचवें चरण में 7 से 15 अगस्त के मध्य मुख्यमंत्री निवास के घेराव की योजना बनायी जायेगी। यादव ने बताया कि प्रथम चरण में 18-25 जून तक वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक घर-घर तक पोस्ट कार्ड का वितरण, द्वितीय चरण में 30 जून से 02 जुलाई सत्यागृह, तीसरा चरण, 7-15 जुलाई विधानसभा एवं जिला स्तर पर कैम्प लगाकर पोस्ट कार्ड भरे जाएंगे, चौथे चरण में 18-30 जुलाई तक जिला स्तर पर घेराव प्रदर्शन एवं पांचवे अंतिम चरण 7-15 अगस्त के मध्य मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। मितेन्द्र सिंह ने कहा कि भोपाल में कल चिकित्सा शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव कर हमने शून्य से शुरूआत की है। अपने संबोधन में आपने स्पष्ट रूप से प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों से कहा कि आज जिस अभियान की शुरूआत हुई, जो पोस्टर लांच हुआ है इसके प्रभावी क्रियान्वयन की सफलता से ही संगठन में आपका स्थान तय होगा। मितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा आगामी दिनों में जब भी सरकार बदलने के लिए घेराव किया जाएगा, उसमें पहले पूर्व प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष आद. मुकेश नायक जी के समय 79 हजार युवाओं की गिरफ्तारी का रिकार्ड तोड़कर अब लगभग 1 लाख युवाओं की गिरफ्तारी का नया रिकार्ड कायम होगा। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैं युवा कांग्रेस का अध्यक्ष था, तब प्रदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व.पटवा जी की सरकार बदलने के लिए आन्दोलन किया था, उसमें 79 हजार युवाओं ने गिरफ्तारी दी थी। गिरफ्तार युवाओं को रखने के लिए भोपाल के मैदानों को जेल घोषित कर दिया गया था। अब एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के लिए कांग्रेस पार्टी का हस्तान्तरण हो रहा है। एक-एक नौजवान ऊपर उठकर आगे आए और कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में इस हस्तान्तरण को सिद्व करे। संगठन के राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा ने बताया कि प्रत्येक जिले में हर माह जिला की बैठक होना सुनिश्चित करें। अभी वि.सभा इकाईयां भंग हैं, विधानसभा में अगर कोेई संगठन की दृष्टि से सशक्त और उपयोगी हो तो उसे आप प्रोत्साहित करें। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि निराशा का भाव नहीं आना चाहिए। आप सब सड़क पर संघर्ष करें और राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को ताकत देने का काम करें। आज की बैठक में युवा कांग्रेस द्वारा इस तरह का एक नारा भी लांच किया गया। बैठक के दौरान रचना और निर्माण की आंधी-राहुल गांधी, राहुल गांधी। उत्तर-दक्षिण राहुल गांधी, पूरब पश्चिम राहुल गांधी नारा भी लांच किया गया। बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सह-प्रभारी अजीतसिंह, पुनीत पारिया प्रदेश के उपाध्यक्षगण डॉ. रश्मि सिंह, भूपेन्द्र मरावी, युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन विवेक त्रिपाठी, अभिषेक परमार, कुलदीप शर्मा, गौरव चौहान, शादाब खान, महामंत्री अंकित ढ़ोली, अभिषेक ठक्कर, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, वीरेन्द्र मिश्रा, चेतन चौधरी, विश्वजीतसिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह राठौर, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मशहूद अहमद (शेरू), शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, विष्णप्रताप गुर्जर, राजा गुर्जर, जयंत सिंकरवार भरतशंकर जोशी, विकास साहू, अनुरूद्व सिंह तोमर, लोकश वर्मा, स्वतंत्रता प्रभाकर अवस्थी, तबरेज खान, आदित्य भूरा (मोंटू) विजय रजक, श्याम कुमार चौहान (गूड्डू) सहित संगठन के अधिकांश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष मौजूद थे। बैठक का संचालन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अजीतसिंह ने किया।