खेल
18-May-2024
...


-रिटायरमेंट की चर्चा करते हुए वीडियो हो रहा वायरल नई दिल्ली (ईएमएस)। बालीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एवं उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने रिटायरमेंट को लेकर बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह वीडियो में ये भी हिंट दे रहे हैं कि बच्चों के साथ लंदन शिफ्ट हो सकते हैं। अब जब बच्चे भी लंदन शिफ्ट हो जाएंगे तो जाहिर सी बात है कि अनुष्का शर्मा भी अपने पति और बच्चों संग विदेश शिफ्ट हो जाएंगी। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि विराट कोहली इस समय आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं। अनुष्का शर्मा जो हाल ही में अपने बेटे अकाय के साथ लंदन से लौटी हैं। उनके बेटे का लंदन में जन्म होने से अटकलें लगाई जा रही थीं अनुष्का वहीं शिफ्ट हो सकती हैं । अब विराट के वीडियो ने उन अटकलों को हवा दे डाली है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली कहते हैं ‘एक खिलाड़ी के रूप में, हमारे करियर की एक एक्सपायरी डेट होती है। मैं बस पीछे की ओर काम कर रहा हूं, मैं हमेशा के लिए नहीं खेल सकता। मुझे यकीन है कि तब तक मुझे कोई पछतावा नहीं होगा। जब तक मैं खेल रहा हूं, मैं अपना सब कुछ दूंगा, लेकिन एक बार जब मैं खेल लूंगा, तो मैं चला जाऊंगा, आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे। अब विराट का ये वीडियो वायरल होने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि अनुष्का शर्मा भी विराट संग विदेश शिफ्ट हो जाएंगी। वैसे भी अनुष्का कई बार ये खुद भी हिंट दे चुकी हैं उनके लिए उनका परिवार ही सब कुछ है। खास कर उनके बच्चे। याद दिला दें कि एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी वामिका के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह उसका बचपन अपनी आंखों के सामने देखना पसंद करती हैं। ऐसे में वह उसके लिए कोई भी फैसला कर सकती हैं जो उनके लिए कोई नया नहीं होगा। अब देखना है कि पति विराट के संन्यास लेने के बाद अनुष्का अपना एक्टिंग करियर भी छोड़ देंगी? हालांकि विराट के इस वीडियो ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है। बता दें कि अनुष्का शर्मा लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। जबकि वह पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। अनुष्का इन दिनों अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली संग अपनी सेकेंड पैरैंट्स लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने लंदन में अपने दूसरे बच्चे अकाय का स्वागत किया। हालांकि अभीतक कपल ने अपनी बेटी वामिका और बेटे अकाय का चेहरा नहीं दिखाया है। सुदामा नरवरे/ 18 मई 2024