राज्य
17-May-2024
...


सीहोर (ईएमएस)। सीहोर जिले के सलकनपुर देवीधाम मंदिर की 10 से ज्यादा दुकानों में आग लग गई है। सीढ़ी मार्ग के पास वाली दुकानें आग की चपेट में आई हैं। प्रारंभिक जानकारी में ब्लास्ट होने की भी सूचना है। दमकल मौके पर हैं। इससे पहले 6 नवम्बर को भी मंदिर परिसर के नीचे बने मार्केट में आग लग गई थी, कई दुकाने जल कर खाक हो गई थी एवं लाखों का नुकसान हुआ था। शुक्रवार को लगी आग के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है, अंतिम समाचार लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। प्रत्यक्षदशियों का कहना है कि आग किसी एक दुकान से उठी और उसके बाद 10 दुकानों तक फैल गई। सुबोध, 17 मई, 2024