क्षेत्रीय
फिरोजाबाद (ईएमएस) जनपद के पचोखरा थाना क्षेत्र के पमारी गांव में एक युवक का सिर मुंडन कराने और उसे जूतों की माला पहनाने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया है। मामला 11 मई का बताया जा रहा है। जिस युवक का सिर मुंडन कराने और उसे जूतों की माला पहनाई गयी है उसका अपने दोस्त के घर आना जाना था। दोस्त और घर वालों को यह शक था कि इसके संबंध दोस्त की पत्नी से है इसीलिए आरोपियों ने इसके साथ दुर्व्यवहार किया है। एसपी सिटी का कहना कि एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है ईएमएस