राज्य
12-May-2024
...


पटना (ईएमएस)। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वह (पीएम मोदी) बिहार में रोड शो कर रहे हैं। लेकिन हमने जॉब शो किया है और हम आगे भी जॉब शो करेंगे। वे डरे हुए हैं, क्योंकि इस बार बिहार चौंकाने वाले नतीजे दे रहा है। तेजस्वी ने कहा कि एक दिन में 3-3 रैली और रोड शो क्यों करना पड़ रहा है, क्योंकि यहां बीजेपी या एनडीए में सब नालायक लोग हैं। तेजस्वी के इस विवादास्पद बयान पर पलटवार करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरे परिवार में एक लायक व्यक्ति तो है नहीं। लालूजी ने खुद पूरे बिहार को निकम्मा बना दिया है। उन्हें ये बात पहले अपने पिताजी से पूछना चाहिए। उधर चिराग पासवान ने भी तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये तेजस्वी की बौखलाहट की निशानी है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग भाषा की मर्यादा पूरी तरीके से भूलते जा रहे हैं। आप कार्यशैली पर सवाल उठाएं। राजद के लोगों की भाषा और यही कल्चर रहा है। दूसरे को गाली गलौज करना और दूसरे को अपमानित कर अपनी गलती छुपाने के लिए दूसरे पर व्यक्तिगत प्रहार करना ही आरजेडी की कार्यशैली है। वहीं तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जो समय पर पढ़ाई-लिखाई पूरी नहीं कर पता है, उसे नालायक संतान कहा जाता है। बिहार के लिए खलनायक कौन है यह बताने की जरूरत है क्या? पवन सोनी/ईएमएस 12 मई 2024