03-May-2024
...


7 मई को सुनवाई के बाद होगा फैसला नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट उनकी अंतरिम जमानत पर सुनवाई को तैयार है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर दोनों पक्षों को बहस के लिए तैयार होकर आने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम मंगलवार को सुबह 10.30 बजे सुनवाई करने को तैयार है। कोर्ट ने कहा की ये मामला लंबा चलेगा, इसलिए हम केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत पर विचार करेंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान वर‍िष्‍ठ वकील अभ‍िषेक मनु सिंघवी ने दलील दी क‍ि मैंने सभी 9 समन का जवाब दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने की संभावना पर विचार करेगा। जस्टिस संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने शुक्रवार को कहा कि वह अंतरिम जमानत याचिका पर मंगलवार (7 मई) को सुनवाई करेगी और केंद्रीय एजेंसी और केजरीवाल के वकील को तैयार रहने को कहा गया। आशीष दुबे / 03 मई 2024