अंतर्राष्ट्रीय
24-Apr-2024
...


-लॉटरी में खुला 4 करोड़ 23 लाख रुपए का ईनाम लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड में एसेक्स के की रहने वाली लेयला ईटन ने लॉटरी का जैकपॉट जीतकर करोड़ों-अरबों रुपए कमा लिए और कुछ समय में उसके पास बेशुमार दौलत आ गई। इस बारे में ने बताया कि जब मुझे लॉटरी में 410,000 पाउंड (4 करोड़ 23 लाख रुपए) का जैकपॉट मिला तो मैंने अपने जानने वालों को इसके बारे में बताया। लेकिन उन्हें मेरी बातों पर भरोसा नहीं था। इतना ही नहीं, जब मैंने ये बात अपने पति को बताई तो वो भी इसे सच नहीं मान रहा था। लेयला ने कहा कि मुझे अचानक आवाज आई कि मुझे इस जैकपॉट के लिए साइन अप करना चाहिए। ऐसे में मैंने दिल की बात सुनी और साइनअप कर लिया। 2 महीने बाद जब रिजल्ट आया तो मेरी किस्मत चमक गई। लेयला ने बताया कि ये जैकपॉट मेरे लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि मेरे पति का हार्निया की सर्जरी होने वाली है। 33 साल की लेयला के मुताबिक, जब मुझे इस लॉटरी के जैकपॉट जीतने के बारे में पता चला तो मैंने तुरंत अपने पति को फोन मिलाया। उसे सारी बातें बता दी, लेकिन उसे भरोसा नहीं हुआ। लेयला के पति ने कहा, ‘जब तक मैं अपनी आंखों से नहीं देख लेता, तब तक मैं इसे सच नहीं मानूंगा। मैं कभी इसके बारे में सोच नहीं सकता कि ऐसा हो सकता है। मेरा दिमाग इसे मानने को तैयार नहीं।’ हालांकि, बाद में वो मान गया। लेयला ने बताया कि यह जैकपॉट बहुत जरूरी समय पर मिला है। हमारे लिए पिछले 12 महीने काफी कठिन रहे हैं। मेरे पति काफी अस्वस्थ हैं और उन्हें कुछ सर्जरी की जरूरत है। वो काफी मेहनती हैं। अस्वस्थ होने के बावजूद काम पर सिर्फ इसलिए जाते हैं, ताकि हमारी जिंदगी अच्छे से गुजर सके। लेयला ने कहा कि अचानक दिमाग में आए विचार की वजह से मैंने पोस्टकोड लॉटरी में साइन अप किया और 2 महीने बाद मेरी किस्मत में खुशियां आ गईं। लेयला ने कहा कि अब मैं 2 महीने के लिए न्यूयॉर्क छुट्टियां मनाने का प्लान कर रही हूं। साथ ही हमने परिवार के साथ काफी समय से कोई छुट्टियां नहीं बिताई। ऐसे में मैं फैमिली ट्रिप पर टर्की भी जाना चाहती हूं। सुदामा नरवरे/ 24 अप्रैल 2024